राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में निर्माणाधीन मकान में काम करते वक्त मजदूर की मौत......ठेकेदार के खिलाफ प्रर्दशन - कोटा में सड़क जाम

कोटा की परिजात कॉलोनी में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई थी. शनिवार को मृतक के परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.

कोटा में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत

By

Published : Aug 3, 2019, 3:15 PM IST


कोटा. शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र की परिजात कॉलोनी में मजदूर दिनेश मेघवाल कि शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान आरसीसी की प्लेट सिर पर गिर गई थी.इस वजनी प्लेट के सिर में लगने से दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. आज जब उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी. तो मृतक के परिजन नाराज हो गए. उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही सूचना केंद्र वाले मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया.मामले की सूचना मिलने पर नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाने का प्रयास किया.लेकिन लोगों ने पुलिस की एक ना सुनी.

कोटा में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूर की मौत

पढ़ें :सीकर : अस्पताल के सविंदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

इसके बाद नयापुरा थाना अधिकारी संजय कुमार ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को हिदायत दी कि अगर वे रास्ता नहीं खोलेंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे में इन लोगों ने रास्ते को खोल दिया. इस दौरान अस्पताल में आने वाले स्टाफ और चिकित्सकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें:अजमेर :वेंटिलेटर की कमी के चलते दो बच्चों की मौत, परिजनों ने यह आरोप

पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details