कोटा. शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र की परिजात कॉलोनी में मजदूर दिनेश मेघवाल कि शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान आरसीसी की प्लेट सिर पर गिर गई थी.इस वजनी प्लेट के सिर में लगने से दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. आज जब उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी. तो मृतक के परिजन नाराज हो गए. उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही सूचना केंद्र वाले मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया.मामले की सूचना मिलने पर नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाने का प्रयास किया.लेकिन लोगों ने पुलिस की एक ना सुनी.
पढ़ें :सीकर : अस्पताल के सविंदा कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी