राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: घरों में थूकने वाली महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी - घरों में थूकने वाली महिलाएं

थैलियों में थूककर घरों में फेंकने वाली महिलाएं कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ गई हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी महिलाएं कुन्हाड़ी इलाके की रहने वाली हैं और भीख मांगने का काम करती हैं. फिलहाल पुलिस सभी महिलाओं से और अधिक पूछताछ करने में जुटी है.

women spitting houses arrested, महिलाओं ने घरों में थूका
घरों में थूकने वाली महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे

By

Published : Apr 13, 2020, 9:14 PM IST

कोटा. शहर के वल्लभबाड़ी इलाके में संदिग्ध महिलाओं ने थैलियों में थूककर घरों में फेंकने के मामले में कोटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकरीबन 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल सभी महिलाओं से पूछताछ में जुटी हुई है.

घरों में थूकने वाली महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे

अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी महिलाएं कुन्हाड़ी इलाके की रहने वाली हैं और भीख मांगने का काम करती हैं. लेकिन अब पुलिस के सामने सवाल खड़े हो रहें हैं कि कुन्हाड़ी और वल्लभबाड़ी इलाके एक दूसरे के विपरीत स्थित हैं. ऐसे में ये महिलाएं कुन्हाड़ी से वल्लभवाड़ी भीख मांगने क्यों गईं. साथ ही ये वल्लभबाड़ी में भीख नहीं मिलने पर घरों के अंदर थूकना क्यों शुरू किया. जबकि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर राजस्थान सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है.

पढ़ें-कोटा: आइसोलेशन वार्ड में महिला ने मचाया उत्पात, चिकित्सकों ने महिला को बताया मनोरोगी

पुलिस यह भी जांच में जुटी है कि किसी के इशारों पर इन महिलाओं ने इस करतूत की होता को अंजाम दिया है, ताकि सनसनी फैलाई जा सके. इसके लिए कोई प्रलोभन दिया गया है. फिलहाल कोटा पुलिस एहतियातन इन सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details