कोटा. शहर के वल्लभबाड़ी इलाके में संदिग्ध महिलाओं ने थैलियों में थूककर घरों में फेंकने के मामले में कोटा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकरीबन 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल सभी महिलाओं से पूछताछ में जुटी हुई है.
अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि ये सभी महिलाएं कुन्हाड़ी इलाके की रहने वाली हैं और भीख मांगने का काम करती हैं. लेकिन अब पुलिस के सामने सवाल खड़े हो रहें हैं कि कुन्हाड़ी और वल्लभबाड़ी इलाके एक दूसरे के विपरीत स्थित हैं. ऐसे में ये महिलाएं कुन्हाड़ी से वल्लभवाड़ी भीख मांगने क्यों गईं. साथ ही ये वल्लभबाड़ी में भीख नहीं मिलने पर घरों के अंदर थूकना क्यों शुरू किया. जबकि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर राजस्थान सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है.