कोटा. शहर के अनंतपूरा स्थित बरडा बस्ती में पिछले 4 महीने से ठीक से बिजली नहीं आ रही है. इससे परेशान होकर बस्ती की महिलाएं सोमवार को अनंतपुरा स्थित विद्युत विभाग के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ हई. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करती दिखी.
महिलाओं का कहना है कि पिछले 4 महीने से उनके घरों में ठीक से बिजली नहीं आ रही. अगर बिजली आती भी है तो, वोल्टेज बहुत कम रहता है. जिस कारण उनके घरों के बल्ब भी अच्छे से नहीं जलते. वहीं इस गर्मी में उनके घरों में पंखे भी ठीक से नहीं चलते. ऐसी गर्मी में भी पंखे नहीं चलने से काफी परेशानियां आ रही है.