राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: SP के निर्देश पर महिला पुलिस कमांडो ने कॉलेज की छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर - women police commandos

कोटा के SP ने शहर की महिला कमांडो को स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के निर्देश दिए. साथ ही 'अभया मोबाइल स्कूटी यूनिट' महिला कमांडो को शहर के कोने-कोने में तैनात कर मनचले युवकों पर कड़ी नजर बनाए रखने को कहा. जिससे छात्राओं के साथ किसी तरह की बदसलूखी न हो.

कोटी की खबर, self-defense training to girl students
छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाती हुई महिला कमांडो

By

Published : Feb 6, 2020, 7:43 PM IST

कोटा.एजुकेशन सिटी में स्कूल और कॉलेज जाने वाली स्टूडेंट्स के लिए SP ने बड़ा कदाम उठाया है. छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए SP दीपक भार्गव ने महिला पुलिस कमांडो ने निर्देश दिए हैं. जिसमें छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के लिए कहा है.

महिला पुलिस कमांडो ने कॉलेज की छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

बात दें कि छात्राओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग इसलिए दी जा रही है, जिससे वो अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हों. अगर मनचले युवक उनके साथ छेड़खानी करें तो वो उनका डटकर मुकाबला कर सकें. खास बात ये कि साल 2019 से अबतक महिला कमांडो ने 19 स्कूल और 20 कॉलेज की करीब 2500 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी है.

पढ़ें:RCL season 5: प्रदेश की 4 टीमें पहुंची सेमीफाइनल में

गुरुवार को कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की करीब 100 से ज्यादा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई. पुलिस डिपार्टमेंट ये ट्रेनिंग 'लायंस क्लब नार्थ' के संयुक्त तत्वावधान में दे रही है. इसके अलावा बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में 'अभया मोबाइल स्कूटी यूनिट' महिला कमांडो को शहर के कोने-कोने में तैनात कर मनचले युवकों पर कड़ी नजर बनाए रखने को कहा गया है. महिला कमांडो सोनिया का कहना है कि उनका मकसद गलर्स स्टूडेंट्स को इतना आत्मनिर्भर बनाना हैं कि बिना पुलिस के सहाया के भी छात्राएं मनचलों को सबक सिखा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details