कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में लोग घरों में रहकर अपने और दूसरों का हौसला अफजाई करने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे हैं. वहीं कोटा निवासी महिला अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर कोरोना योद्धाओं और क्वॉरेंटाइन हो रहे मरीजों का हौसला गानों के माध्यम से बढ़ा रही हैं.
शहर में रहने वाली महिलाएं कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे कर्मवीरों के लिए कुछ ना कुछ कर रही है. ऐसे ही उमा व्यास और उनकी बेटियां रिद्धि और विदिशा ने कोरोना को हराने के लिए जंग लड़ रहे वीर-योद्धाओं और क्वॉरेंटाइन हो रहे लोगों के लिए "जरा गा लो मुस्करा लो, लॉकडाउन होगा आसान "जीतेगा हिन्दुस्तान, ऐसे गाने गुनगुना कर हौसला बढ़ा रही हैं.