राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए कोटा की महिलाओं ने गुनगुनाया गाना - महिला ने गुनगुनाया गाना

कोटा में लॉकडाउन में लोग घरों में रहकर अपने और दूसरों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग जतन कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा शहर में रहने वाली एक महिला और उनकी बेटियों के घरों में देखने को मिला. इस महिला ने लोगों और क्वारंटाइन हो रहे लोगों के लिए गाने बनाए.

Woman sings song in Kota, महिला ने गुनगुनाया गाना
कोटा में महिला ने गुनगुनाया गाना

By

Published : Apr 12, 2020, 5:40 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में लोग घरों में रहकर अपने और दूसरों का हौसला अफजाई करने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे हैं. वहीं कोटा निवासी महिला अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर कोरोना योद्धाओं और क्वॉरेंटाइन हो रहे मरीजों का हौसला गानों के माध्यम से बढ़ा रही हैं.

कोटा की महिलाओं ने गुनगुनाया गाना

शहर में रहने वाली महिलाएं कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे कर्मवीरों के लिए कुछ ना कुछ कर रही है. ऐसे ही उमा व्यास और उनकी बेटियां रिद्धि और विदिशा ने कोरोना को हराने के लिए जंग लड़ रहे वीर-योद्धाओं और क्वॉरेंटाइन हो रहे लोगों के लिए "जरा गा लो मुस्करा लो, लॉकडाउन होगा आसान "जीतेगा हिन्दुस्तान, ऐसे गाने गुनगुना कर हौसला बढ़ा रही हैं.

कोटा में महिला ने गुनगुनाया गाना

पढ़ेंःजयपुर: चाकसू में पार्षदों ने लिखा SDM को पत्र, वार्डों में छिड़काव करवाने की रखी मांग

लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए थर्मल के इंजीनियर आशीष जैन ने भी ऑडियो बनाया है. लोग लॉकडाउन में घरों पर गीत गुनगुना रहे हैं और अलग-अलग तरह की एक्टिविटी कर सोशल मीडिया के माध्य्म से हौसला बढ़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details