कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) कोटा ग्रामीण की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सरपंच और उसके पति को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है, दोनों को एसीबी ने रंगे हाथों ट्रैप किया है. रिश्वत की राशि दोनों आरोपियों ने गैस एजेंसी के संचालक से नक्शा अनुमोदक की एवज में ले रहे थे.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया, कोटा शहर के स्वामी विवेकानंद नगर निवासी विष्णु कुमार धाकड़ ने 16 मार्च को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण की टीम को शिकायत की थी कि उसके नाम एक गैस एजेंसी है, जिसके एक्सप्लोसिव के लाइसेंस को रिन्यूअल करवाना है. इस रिन्यूअल की पूरी प्रक्रिया जयपुर से उसने कर ली है, लेकिन उसके लिए गैस एजेंसी के साइट प्लान का नक्शे का अनुमोदन कराया जाना है, जिसके लिए गलाना निवासी और गंदीफली सरपंच निर्मला मीणा और उसके पति महावीर मीणा ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की.
यह भी पढ़ें:माचिया सफारी पार्क का रेंजर 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई का आयोजन आज किया, जिसके तहत गंदी फली सरपंच निर्मला मीणा और उसके पति को परिवादी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत दी. यह रिश्वत गैस एजेंसी के साइट प्लान के नक्शे को अनुमोदन के हस्ताक्षर करने की एवज में ली गई, जिसके बाद परिवादी ने एसीबी की टीम को इशारा कर दिया और टीम ने परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सरपंच निर्मला मीणा और उसके पति महावीर मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर कार्रवाई अभी भी जारी है. रिश्वत की राशि आरोपी महावीर मीणा की पहनी हुई पैंट की जेब से बरामद की है.
यह भी पढ़ें:डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO और दलाल गिरफ्तार, रिश्वत में 6 लाख और एक दुकान भी मांगा
इस कार्रवाई में सीआई वासुदेव, एसआई किशनलाल, कीर्ति चौधरी, शबाना, दिग्विजय और पवन कुमार शामिल रहे, जिसके बाद परिवादी ने एसीबी की टीम को इशारा कर दिया और टीम ने परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सरपंच निर्मला मीणा और उसके पति महावीर मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.