कोटा.लॉकडाउन के बाद से ही मजदूर स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है. इसी बीच मुंबई के वसई से भदोही उत्तर प्रदेश के लिए जा रही महिला ने ट्रेन में ही एक बच्ची को जन्म दिया. उस समय करीब 200 किलोमीटर पहले ये ट्रेन जब कोटा जंक्शन पहुंची तो प्रसूता को आरपीएफ और रेलवे अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने संभाला.
जानकारी के अनुसार बसई से भदोही जा रही मजदूर स्पेशल ट्रेन में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर नदी तहसील के कटेसर गांव निवासी सुमन कनौजिया अपने पति प्रमोद कनौजिया के साथ सफर कर रही थी. ऐसे में उसे सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और कोटा से 200 किलोमीटर पहले ही सुबह 8 बजे ट्रेन में ही उसका प्रसव हो गया. इस दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं, ट्रेन सुबह 10:30 बजे कोटा जंक्शन पर पहुंची.