रामगंजमंडी (कोटा). राजस्थान के कोटा में एक दिल दहलाने वाला मामला रविवार को सामने आया. यहां पति से परेशान एक महिला अपनी 5 बेटियों को लेकर कुएं में कूद गई (Woman commits suicide with 5 daughters in kota). घटना में सभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला का पति से रोज झगड़ा होता था. इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया.
यह भी पढ़ें -Woman Tried to Commit Suicide in Kota: किशोर सागर तालाब में कूदकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
वहीं, इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने इस संबंध में उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा (Abetment To Suicide Case) दर्ज किया है. मृतका की मां कमला बाई ने देर रात इसकी शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिवलाल बंजारा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस जल्द ही बंजारा को इस मामले में गिरफ्तार कर सकती है.
एक चिता पर किया गया 6 शवों का अंतिम संस्कार
पुलिस के अनुसार गृह क्लेश के कारण महिला ने यह कदम उठाया. उनका कहना है कि पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे. इसी से तंग आकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या जैसे कदम उठाया. बता दें, सभी 6 शवों का रविवार को अंतिम संस्कार एक चिता पर किया गया था. जिनमें बादाम बाई के साथ उसकी पांच बेटियों सावित्री, अंजलि, काजल, गुंजन और अर्चना शामिल है.
यह भी पढ़ें - Kota: महिला ने अपने 5 बच्चों संग कुएं में कूद दी जान
घटना के दिन पति नहीं था घर पर मौजूद
मृतका को 7 बेटियां थी. इनमें से दो बेटियां शनिवार रात पूनम और गायत्री पड़ोसी के मकान पर सोने चली गई थी, तभी दोनों इस पूरे प्रकरण में बच गई. महिला अपने पांच बेटियों के साथ कुएं में कूद गई थी. वहीं, मृतका का पति घटना के दिन गांव में मौजूद नहीं था. वह सांगोद इलाके के धूलेट के नजदीक एक कार्यक्रम में शामिल होने चला गया था.
कई महीनों बाहर रहता था पति, वापस आने पर होता था विवाद
मृतका बादाम बाई का पति शिवलाल बंजारा अक्सर बाहर ही रहता था और बड़े शहरों में व्यापार से जुड़ा काम करता था. वह एक बार गांव से जाने के बाद करीब 4 से 5 महीनों तक वापस नहीं आता था. शिवलाल बड़े शहरों में रोडसाइड बैठकर कंबल बेचने का काम करता था. घटना वाले दिन से 4 दिन पहले ही वह वापस घर लौटा था और जिस दिन वह आया उस दिन के बाद से ही लगातार मृतका बादाम बाई के साथ उसका विवाद चल रहा था.
मृतका की बेटी बोली पोछा लगाने को लेकर हुआ था विवाद
कोटा से रामगंजमंडी में एक महिला के 5 बालिकाओं के साथ आत्महत्या करने का सनी खेज मामला सुर्खियों में है. इस मामले में ईटीवी भारत ने मृतका की बेटी से बात की तब सामने आया कि पोछा लगाने को लेकर ही पति-पत्नी के बीच 2 दिन पहले विवाद हुआ था. इसके बाद मृतका का पति शिवलाल बंजारा अपनी बहन के यहां मृत्यु उपरांत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच गया था.
पूनम और गायत्री दोनों बालिकाओं ने इस घटना में यह भी खुलासा किया है कि वह कमरे में ही सो रहीं थीं लेकिन नींद ज्यादा गहरी होने के चलते वे नहीं जागीं और उनकी मां जो बहनें जाग पाईं उन्हें साथ लेकर चली गई और सबको ले आत्महत्या कर ली.
अब पूरे घटना क्रम में मां ने अपनी पांच बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान देने के बाद पुलिस ने पति को भी हिरासत में ले लिया. दोनों बच्चियों की देखरेख की जिम्मेदारी फिलहाल उनकी चाची के ऊपर आ गई है. दोनों बालिकाएं गायत्री सरकारी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती हैं. वहीं पूनम इसी स्कूल के कक्षा 4 में है.