कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में एक बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of Bike Theft) सामने आया है. जिसमें छावनी चौकी से महज 50 मीटर आगे ही स्थित एक फ्लोर मिल पर एक व्यक्ति बाइक से सामान लेने के लिए पहुंचा था. उसने बाइक सड़क पर खड़ी की और वह फ्लोर मिल पर सामान लेने पहुंचा.
तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए, जिनमें से एक बदमाश ने पीड़ित व्यक्ति की बाइक को नजरें बचाकर चुरा लिया और उसे लेकर फरार हो गया. यह आरोपी जिस बाइक सवार होकर आए थे, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें 1 मिनट के अंदर ही आरोपी बाइक को लेकर रफूचक्कर हो गया. ये घटना उस वक्त घटी जब बाइक का मालिक अपनी बाइक से महज 10 फीट की दूर पर ही था.