राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

1 Minute...10 फीट की दूरी और बाइक गायब, देखें VIDEO - Within a Minute Miscreant Absconding with Bike

छावनी चौकी से महज 50 मीटर आगे ही स्थित फ्लोर मिल पर एक व्यक्ति बाइक से सामान लेने के लिए पहुंचा था. उसने बाइक सड़क पर खड़ी की और वह फ्लोर मिल पर सामान लेने पहुंचा. इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश आए, जिनमें से एक बदमाश ने पीड़ित व्यक्ति की बाइक को नजरें बचाकर (Bike Theft in Kota) चुरा लिया और उसे लेकर फरार हो गया.

Kota Crime News
चंद मिनटों में ही बदमाश बाइक लेकर हुए फरार...

By

Published : Dec 22, 2021, 11:17 AM IST

कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में एक बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of Bike Theft) सामने आया है. जिसमें छावनी चौकी से महज 50 मीटर आगे ही स्थित एक फ्लोर मिल पर एक व्यक्ति बाइक से सामान लेने के लिए पहुंचा था. उसने बाइक सड़क पर खड़ी की और वह फ्लोर मिल पर सामान लेने पहुंचा.

तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए, जिनमें से एक बदमाश ने पीड़ित व्यक्ति की बाइक को नजरें बचाकर चुरा लिया और उसे लेकर फरार हो गया. यह आरोपी जिस बाइक सवार होकर आए थे, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें 1 मिनट के अंदर ही आरोपी बाइक को लेकर रफूचक्कर हो गया. ये घटना उस वक्त घटी जब बाइक का मालिक अपनी बाइक से महज 10 फीट की दूर पर ही था.

चंद मिनटों में ही बदमाश बाइक लेकर हुए फरार...

पढ़ें :Tonk ACB in Action : पीपलू स्थित बैंक का मैनेजर और दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...

हालांकि, बाइक सवार ने अपनी चाबी उसी में लगी छोड़ दी थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी बाइक को लेकर रफूचक्कर हो गए. इस मामले में गुमानपुरा थाना अधिकारी लखन लाल मीणा का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. साथियों से पूछताछ की गई है, जिसमें उन्होंने बाइक को आगे बेचना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details