कोटा. जिले में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा युवा संक्रमित हो रहे हैं. इनमें अधिकांश में लक्षण नहीं है. यहां तक कि कोटा की बात की जाए, तो अबतक 269 केस 40 साल के लोगों के सामने आए हैं. इनमें से एक ही मौत सामने आई है.
बता दें, कि चिकित्सकों का मानना है कि वायरस अपने देश से पूरी तरह से नहीं गया है. अर्थव्यवस्था संभालने के लिए लॉकडाउन में भी छूट दी गई है. इसके चलते लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. पहले के लॉकडाउन से वायरस का ट्रांसमिशन कम हुआ है जो अब बढ़ गया है, लेकिन चिंता की बात इसलिए नहीं है कि कोरोना से मौत की दर किसी भी महामारी से कम है.
कोटा मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. निर्मल कुमार शर्मा का कहना है कि हमारे देश के साथ-साथ विदेशों और कोटा का भी डाटा है. जिसमें साबित होता है कि 50 साल से ज्यादा और अन्य बीमारियों से जुड़े हुए लोगों की ही कोरोना वायरस से मौत हुई है. ऐसे में लोगों में कहीं ना कहीं जो खौफ कोरोना को लेकर बन गया है. इस मास हिस्टीरिया को लोगों के दिमाग से निकालना होगा. ऐसे लोग जिनकी उम्र 45 साल से कम है और अन्य बीमारियां उन्हें नहीं है. ऐसे लोगों को तो घबराने की जरूरत भी नहीं है.
वायरल को हर्ड इनयुनिटी या ट्रांसमिशन खत्म करके रोका जा सकता है
मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. निर्मल कुमार शर्मा कहते हैं कि कोरोना एक वायरल पेंडेमिक है, इसे दो तरह से ही रोका जा सकता है. एक वायरस के ट्रांसमिशन को कम कर या हर्ड इम्युनिटी के जरिए. भारत में लोगों का सामाजिक आर्थिक स्तर कमजोर है. ऐसे में मकान सटे हुए हैं, तो वायरल ट्रांसमिशन को मुश्किल से ही कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में हर्ड इम्यूनिटी के जरिए ही लोगों की बॉडी इम्यूनिटी बढ़ाई जाए. जिसमें काम-काज करते समय थोड़ा बहुत वायरस से एक्सपोज हो जाए. यदि सबक्लिनिकली एक्सपोज होंगे, तो उनमें इम्यूनिटी पूरी आएगी और हर्ड इम्युनिटी बढ़ेगी. हालांकि, इसमें यह कहने का कतई मतलब नहीं है कि लोग जानबूझकर ही वायरस से एक्सपोज हो, सावधानी तो रखनी ही होगी.
निर्मल कुमार शर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूर भी लाखों की तादाद में अपने गृह राज्यों को लौटे हैं. इनमें से कई मरीज कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 2 महीने तक पैदल चले हैं. इनमें काफी संख्या में भूखे, प्यासे और थकान में भी थे, लेकिन शायद ही किसी शख्स की कोरोना से मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौत भूख और प्यास से हुई होगी, लेकिन अधिकांश मजदूर जो 50 साल से कम और इनमें कोमोरबिडिटीज नहीं होने से कोरोना के चलते मौत नहीं हुई.