कोटा. कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. इसमें पुलिस आरोपी की तलाश करने के लिए जब घर पर पहुंची, तो वह शोले फिल्म के 'वीरू' की तरह छत पर चढ़ गया और काफी देर तक हंगामा किया. यहां तक कि उसने पुलिस के घर में प्रवेश करने पर कूदने की धमकी भी दी.
इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा. इस दौरान आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए. इसके बाद पुलिसकर्मी करीब 20 मिनट तक उसके घर के बाहर ही खड़े रहे. लगातार आरोपी छज्जे पर से ही पुलिस को धमकाता रहा. वहीं आरोपी के परिजन भी उसके समर्थन में ही बोलते रहे. आखिर में पुलिसकर्मी परिजनों को समझाइश कर वापस लौट गए.
पढ़ें:बूंदीः केशवरायपाटन में बेटी की शादी पर लगे जुर्माना देने के बाद हुई थी पिता की मौत, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा बेटा
घटना आज सुबह करीब 11:00 बजे के बाद की बताई जा रही है. उद्योग नगर थाना अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम का कहना है कि बॉम्बे योजना निवासी हर्षिता कश्यप ने सोमवार शाम को रिपोर्ट दी थी कि उनकी कॉलोनी में रहने वाले युवक सोनू सरदार ने घर के बाहर आकर उनसे गाली-गलौज की. साथ ही घर के बाहर खड़ी बाइक को भी तोड़ दिया है और मारपीट भी की. इस संबंध में आज उद्योग नगर थाने से कॉन्स्टेबल गगन और राम कल्याण आरोपी सोनू सरदार की तलाश में उसके घर पहुंचे थे.
आरोपी सोनू सरदार दोनों पुलिसकर्मियों को देखते ही छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. यह देखकर आसपास सैकड़ों की संख्या में तमाशबीन लोग एकत्रित हो गए. जिनमें से एक व्यक्ति ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो भी बना लिया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि सोनू सरदार और उसके परिजन पुलिस कार्मिकों को कूद जाने की धमकी दे रहा है. अंत में पुलिस कर्मियों ने सोनू सरदार को खुद ही थाने में उपस्थित होने की बात कही और लौट गई.