कोटा. जिले में 12 लाख लोग खाद्य सुरक्षा के तहत राशन का गेहूं उठा रहे हैं, इनमें से लगभग 2 लाख लोगों का आधार राशन कार्ड में दर्ज नहीं है. लेकिन उनके परिजन उनके नाम से राशन उठा रहे हैं. अब राशन कार्ड में बिना आधार कार्ड दर्ज हुए रसद विभाग गेहूं जारी नहीं करेगा. ऐसे में 2 लाख लोगों को राशन नहीं मिलेगा. हालांकि, रसद विभाग ने इसके लिए अभियान चला रखा है.
जिला रसद अधिकारी राहुल राज जादौन का कहना है कि उन्होंने आधार सीडिंग के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि 25 नवंबर तक दो लाख छूटे हुए उपभोक्ताओं के आधार कार्ड नंबर राशन कार्ड में दर्ज करने का लक्ष्य मिला है. इसके लिए पूरी टीम जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि शहर में कचरा घर-घर लेने जाने वाली नगर निगम की गाड़ियों के जरिए भी इसका प्रचार करवाया जा रहा है.
पढ़ें-डूंगरपुर: लाइसेंस निलंबित होने पर राशन डीलरों में आक्रोश, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन