राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट 2021: चंबल पर पुल, कोटा में नया अस्पताल और आयुष कॉलेज खुलेगा - हाड़ौती संभाग को बजट में क्या मिला

बजट में कोटा संभाग को ज्यादा कुछ खास तो नहीं मिला. इसके बावजूद 131 करोड़ की लागत से चंबल नदी पर एक नई पुलिया का निर्माण किया जाएगा. इसके चलते सवाई माधोपुर और मध्य प्रदेश से बारिश के सीजन में जो संपर्क कट जाता था, उससे राहत मिलेगी. साथ ही 150 बेड का नया अस्पताल भी कोटा में खुलेगा. वहीं नया आयुर्वेद योगा और नेचुरोपैथी का कॉलेज घोषित किया है.

Rajasthan budget 2021  gehlot government  kota news  Hadauti division  हाड़ौती संभाग  कोटा संभाग की खबर  कोटा न्यूज  राजस्थान बजट 2021  हाड़ौती संभाग को बजट में क्या मिला  चंबल पर पुल
नया अस्पताल और आयुष कॉलेज खुलेगा

By

Published : Feb 25, 2021, 2:08 AM IST

कोटा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश का बजट पेश किया. इसमें कोटा को कुछ खास तो नहीं मिला है, फिर भी चंबल नदी पर एक नई पुलिया का निर्माण किया जाएगा. इसके चलते सवाई माधोपुर और मध्य प्रदेश से बारिश के सीजन में जो संपर्क कट जाता था, उससे राहत मिलेगी.

वहीं कोटा में 150 बेड का नया अस्पताल भी खुलेगा. वहीं नया आयुर्वेद योगा और नेचुरोपैथी का कॉलेज घोषित किया है. बारां के छबड़ा और बूंदी के हिंडोली में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खुलेंगे. बूंदी में टाउन हॉल का निर्माण होगा. वहीं बूंदी और बारां में ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे.

शिक्षा:

  • सभी संभागीय मुख्यालयों की तरह कोटा में भी पब्लिक हेल्थ कॉलेज स्थापित होगा
  • बारां जिले के शहरी क्षेत्र खुशियारा, कोयला और कवाई में सहरिया जनजाति के लिए चार आवासीय विद्यालय
  • कोटा संभाग के मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालक छात्रावास
  • बूंदी जिले के हिंडोली में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा
  • नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए नेहरू बाल संरक्षण कोष के तहत कोटा संभागीय मुख्यालय पर समेकित बाल पुनर्वास केंद्र
  • कोटा संभाग मुख्यालय पर मल्टीपरपज इनडोर हॉल खेलों के लिए तैयार होगा

स्वास्थ्य:

  • नैनवा बूंदी स्वास्थ्य केंद्र की संख्या 50 बेड होगी
  • कोटा में 150 बेड के नए जिला अस्पताल
  • कोटा मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का नया आईसीयू और 20 बेड का एनआईसीयू बनाया जाएगा
  • मेडिकल कॉलेज कोटा और झालावाड़ को जीवन रक्षक उपकरणों से युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिलेगी. इसके अलावा झालावाड़ ट्रॉमा में भी कार्य करवाए जाएंगे. इसके लिए करीब 5 करोड़ का बजट मिलेगा
  • कोटा में आयुर्वेद योग व नेचुरोपैथी का एकीकृत कॉलेज स्थापित होगा

उद्योग:

बारां में मांगरोल, अटरू और किशनगंज में औद्योगिक क्षेत्र प्रस्तावित किए हैं. इसी तरह से बूंदी में केशोरायपाटन, नैनवा, हिंडोली और कोटा जिले में दीगोद व सांगोद औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होंगे.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

इंफ्रास्ट्रक्चर:

चम्बल पर खातोली को सवाई माधोपुर से जोड़ने के लिए झर्रेल की पुलिया पर 131 करोड़ से पुल निर्माण होगा. कुन्हाड़ी महाराणा प्रताप चौराहे को विकसित किया जाएगा. भारी बारिश के चलते यहां पर हर साल कई महीने तक आवागमन बाधित रहता है. वहीं बोरखेड़ा रेलवे और ब्रिज से पेट्रोल पंप तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण हेतु 140 करोड से खर्च होंगे. इसके साथ ही बूंदी जिले में मेज नदी पर जहां हादसा हुआ था और 2 दर्जन लोगों की मौत हो गई थी. उस पुल को भी सरकार ने अब हाई लेवल बनाने का निर्णय लिया है. जो कि कोटा लालसोट दौसा मेगा हाईवे पर पापड़ी गांव के नजदीक मेज नदी 37 करोड़ 50 लाख से बनेगा.

  • बारां जिले में अंता से सीसवाली पर हाई लेवल ब्रिज
  • मेरमाचाह से चौकी बोरदा में पुलिया के साथ सड़क निर्माण
  • किशनगंज से मांगरोल वाया रामगढ़ सड़क पर हाई लेवल ब्रिज
  • धनावा - धाबाईयों का नयागांव - दबलाना - रानीपुरा - बासी - दुगारी सड़क निर्माण व उच्चस्तरीय पुल
  • बूंदी- दलेलपुरा- अलोद - मेंडी तक सड़क
  • पेच की बावड़ी से थाना रोड जिला सीमा तक सड़क
  • झालावाड़ जिले में नलखेड़ी - गुराडियामाना से मध्य प्रदेश सीमा तक
  • परवन नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य कलमोदिया हरनावदा
  • मनोहरथाना - राजगढ़ सड़क
  • रटलाई - कराल गांव - बकानी सड़क
  • कैथून- राजपुरा - अडूसा पर उच्च स्तरीय पुल व सड़क
  • इंदरगढ़ चंबल डीपरी इटावा पीपल्दा शहनावदा राज्य सीमा तक सड़क
  • कोटा जिले के सुल्तानपुर में बायपास
  • नेशनल हाईवे- 52 से लक्ष्मीपुरा - डोरा - डाबी --राणा जी का गुड़ा सड़क का 103 करोड़ से निर्माण
  • बूंदी - सिलोर- नमाना - भोपतपुरा रोड पर सड़क 132 करोड़
  • मालबमोरी - मांगरोल - बारां सड़क 125 करोड़ से
  • लाखेरी में रेलवे और ब्रिज का निर्माण
  • मध्य प्रदेश को कोटा जिले के खातौली से जोड़ने वाली चंबल नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण की डीपीआर बनवाई जाएगी

पेयजल व सिंचाई:

  • कोटा जिले के सांगोद एरिया के घुलेट खानपुर में कालीसिंध नदी पर बनी पुलिया को एनीकट में बदला जाएगा. पेयजल आपूर्ति के लिए राजगढ़ झालरापाटन जल प्रदाय परियोजना 275 करोड़ से बनेगी. इसके अलावा बोराबास मंडाना, झालरापाटन छापी, चंबल बूंदी क्लस्टर और सिंगोला बारां पेयजल परियोजना के लिए डीपीआर बनवाई जाएगी
  • वहीं बारां, झालावाड़ व कोटा जिले की परवन वृहद सिंचाई योजना के लिए वित्तीय वर्ष में 885 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है
  • रिपेयर रिनोवेशन रेस्टोरेशन के तहत झालावाड़, बारां व बूंदी के जलाशयों पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे. भीमलत बांध हिंडोली बूंदी के जीर्णोद्धार करवाने की बात कही गई है

यह भी पढ़ें:चारों दिवंगत विधायकों के नाम पर खुलेंगे Girls College, सीएम गहलोत ने की घोषणा

प्रदूषण नियंत्रण: एफएसटीपी व एसटीपी

बारां के छबड़ा व अंता, बूंदी के लाखेरी व कोटा के रामगंजमंडी में एफएसटीपी लगाए जाएंगे. कोटा मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में लिक्विड सॉलि़ड वेस्ट के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होगा.

पर्यटन:

केवल झालावाड़ में चांदखेड़ी खानपुर को धार्मिक पर्यटन सर्किट में शामिल किया जाएगा. साथ ही बारां जिले की कोयला और बूंदी की रायथल नई उपतहसील बनेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details