राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में मौसम ने मारी पलटी, तेज हवा के साथ एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश

कोटा में बुधवार को 30 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार की हवा के साथ एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. तेज हवा से साथ हुई बारिश में लोगों के घर पर लगे टिन टप्पर उड़ गए, कई पेड़ धराशाही हो गए और बिजली के तार टूटने से बिजली भी गुल हो गई.

Kota News, Rajasthan News
कोटा में जमकर बरसे मेघ

By

Published : Jun 10, 2020, 11:38 PM IST

कोटा. जिले में बुधवार को गर्मी और उमस ने लोगों को हाल बेहाल कर रखा था, लेकिन शाम 4 बजे अचानक मौसम ने पलटी मारी और तेज हवाओं के साथ जमकर बरसात हुई. बारिश के साथ चली 30 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार से चली हवा ने खूब तबाही मचाई. तेज हवा से साथ हुई बारिश में लोगों के घर पर लगे टिन टप्पर उड़ गए, कई पेड़ धराशाही हो गए और बिजली के तार टूटने से बिजली भी गुल हो गई. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है.

कोटा में जमकर बरसे मेघ

पश्चिमी हवाओं के दबाव के चलते करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश का दौर चला. बरसात इतनी तेज थी कि, नाले पानी से लबालब हो गए. नालियां चोक होने से सड़कों पर भी पानी बह निकला और लोगों के घरों में जा घुसा. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी

पढेंःउदयपुर में झमाझम बारिश, तापमान में आई 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यहां दिन का तापमान 42.5 डिग्री था, जो बारिश के बाद तीन डिग्री नीचे गिर गया. वहीं, मिनिमम 29.5 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया. साढ़े 4 बजे 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के साथ तेज बरसात हुई. साढ़े 6 तक यहां 15 एमएम बरसात दर्ज की गई. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि, आगे भी मौसम खराब रहने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details