राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में सर्द हवाओं से अस्त-व्यस्त जीवन, थम-थम कर चले वाहन और आमजन - cold increases in kota

कोटा शहर में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार तो हाल ऐसा रहा कि कोहरे की वजह से पूरा शहर में धुंध छाया रहा. विजन क्लीयर नहीं होने की वजह से लोगों ने घरों में रहना ही सुरक्षित समझा. साथ ही बच्चे भी स्कूल जाने से कतराते नजर आए.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, कोटा मौसम का हाल, कोटा में शीतलहर का कहर, kota latest hindi news, kota weather report, cold increases in kota
कोटा के मौसम लगातार बदलाव

By

Published : Jan 15, 2020, 12:53 PM IST

कोटा.शहर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार फिर मौसम ने पलटवार लिया और कोहरा छाया रहने से वाहनों की गति धीमी हो गई. हालांकि तापमान में स्तिर रहा, लेकिन हवा में ठंडक से लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया.

कोटा के मौसम लगातार बदलाव

स्कूल जाने वाले छात्रों ने बताया की मौसम काफी खराब हो रहा है. स्कूल जाने में हमें परेशानी हो रही है. ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. आमजन के अनुसार सुबह उठने में अब दिक्कत होने लगी है. ऑफिस जाना दुभर हो चुका है. मौसम परवान चढ़ चुका है. ठंड ने सबकी हालत खराब करकर रख दी है.

यह भी पढ़ें- हाल-ए-मौसम: तापमान में 20 डिग्री की उछाल, लेकिन शीतलहर का कहर जारी

मौसम विभाग के अनुसार मौसम में यह बदलाव उत्तरी हवा की जगह दक्षिणी पश्चिमी हवा चलने से हुआ है. बादल छाए रहने से अधिकतम 6 और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी नजर आई है. बुधवार शहर का अधिकतम तापमान 29.7 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियम रहा. साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हवा में तेजी रहने से ज्यादा देर हवा के दबाव में न लोग न रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details