कोटा.शहर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार फिर मौसम ने पलटवार लिया और कोहरा छाया रहने से वाहनों की गति धीमी हो गई. हालांकि तापमान में स्तिर रहा, लेकिन हवा में ठंडक से लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया.
स्कूल जाने वाले छात्रों ने बताया की मौसम काफी खराब हो रहा है. स्कूल जाने में हमें परेशानी हो रही है. ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. आमजन के अनुसार सुबह उठने में अब दिक्कत होने लगी है. ऑफिस जाना दुभर हो चुका है. मौसम परवान चढ़ चुका है. ठंड ने सबकी हालत खराब करकर रख दी है.