इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में गुरुवार को एक बार फिर उफान आ गया. नदी में पानी आने के साथ ही पुलिया पर पानी की चादर चलने के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क कट गया. इससे स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग भी अवरुद्ध हो (State highway 70 blocked) गया.
पार्वती नदी में आया उफान, राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क कटा - राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क कटा
इस मानसून सत्र में राजस्थान-मध्यप्रदेश के लिए सेतु का काम करने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर 10वीं बार उफान देखने को मिला (water level of Parvati river increased) है. खातोली की पार्वती नदी में उफान आने से दोनों राज्यों के बीच नदी की पुलिया से आवागमन बंद हो गया है. स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर इस नदी पर देखने को मिला है. मध्यप्रदेश में बारिश के चलते राजस्थान के खातोली के पास से निकल रही पार्वती नदी में उफान आ गया है. नदी की पुलिया पर 1 फीट पानी की चादर चल रही है. लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं नदी की पुलिया पर पानी आने के साथ ही किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. खातोली पुलिस थाने का जाप्ता यहां तैनात किया गया है.
पढ़ें:हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कई मार्ग अवरुद्ध, थाने का जाप्ता किनारों पर तैनात