कोटा.कोरोना महामारी के दौरान जहां पर पूरा देश मरीजों के लिए काम कर रहा है. वहीं कोटा के एक अस्पताल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की जगह पानी के इंजेक्शन लगा दिए गए, जिसके चलते एक मरीज की मौत हो गई. वहीं दूसरे मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कोटा में रोड नंबर- 1 पर रहने वाली माया की 15 मई को झालावाड़ रोड स्थित कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट के श्रीजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. इसी मरीज को पानी के इंजेक्शन लगाए गए थे. उसके बेटे का कहना है, उसकी मां को इंजेक्शन लगाने से पहले उसे बाहर भेज दिया जाता था. बाद में इंजेक्शन लगा दिए जाते थे और साइन करवा लिया जाता था. उसके सामने इंजेक्शन नहीं लगाए गए हैं. उसका कहना है, पानी के इंजेक्शन लगाने के कारण की उसके मां की मौत हुई है.
अस्पताल और डॉक्टरों ने की है पूरी साजिश...
मृतका माया के बेटे पुनीत का कहना है, जिसने भी इंजेक्शन चुराया है. वह दोनों लड़कों का नाम आ गया है और यह सब डॉक्टर की गलती भी है. यह पूरी साजिश से पूरा अस्पताल मिला हुआ है. अभी भी हमें परेशान किया जा रहा है, डिस्चार्ज फाइल हमें नहीं दी जा रही है. इधर-उधर चक्कर कटवाए जा रहे हैं. मुझे सब पता है, अस्पताल से हमारी दवाइयां भी गायब हुई हैं. हमें अंदर भी नहीं जाने दिया और बोला कि इंजेक्शन लगा दिया है और रजिस्टर में हमसे साइन करवा लिए गए थे. साथ ही जो डिस्चार्ज फाइल होती है. उसमें यह रिकॉर्ड दिया जाता है कि क्या ट्रीटमेंट हुआ है, लेकिन कुछ भी ट्रीटमेंट नहीं मिला है. मेरी मां की तो मौत हो गई है. मेरा भाई भी दूसरे अस्पताल में भर्ती है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें :'काला' बाजार : रेमडेसिविर की जगह लगाए पानी के इंजेक्शन, उसी Injection को बेचते पकड़े गए सगे भाई