राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः गणेश तालाब में सीवरेज लाइनों का पानी घर में भरने से परेशान स्थानीय निवासी - राजस्थान समाचार

कोटा वसंत विहार स्तिथ गणेश तालाब में पिछले कई दिनों से सीवरेज लाइनों का पानी घरो में घुसने से लोग परेशान हो रहे. लोगों ने इस समस्या के बारे में नगर निगम में भी कई बार गुहार लगाई. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.

सीवरेज समस्या, Sewerage problem
सीवरेज लाइनों का पानी

By

Published : Mar 18, 2020, 6:32 PM IST

कोटा.जिले के वसन्तविहार स्तिथ गणेश नगर में पिछले कुछ दिनों से सीवरेज का पानी घरों में घुसने से लोगों को काफी परेशानी का हो रही है. ऐसे में लोगों ने कई बार नगर निगम में भी इस सम्बंध में शिकायत दी लेकिन अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिल पाया. जिसकी वजह से लोगों को गंदे पानी मे रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है.

सीवरेज लाइनों का पानी घर में भरने लगा

गणेश तालाब के निवासियों ने बताया कि सीवरेज की समस्या से आठ साल से परेशान हो रहे है. इसके लिए निगम में भी कई बार लिखित शिकायतें दे चुके है. निगम कर्मचारी आते तो है लेकिन देख कर चले जाते है और कोई कार्रवाई नही करते. लोगों ने बताया कि पहले तो सीवरेज जाम ही होता था अब तो घरो के अंदर तक पानी आ गया.

पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: 46 साल में पहली बार विजिटर्स के लिए बंद हुआ मेहरानगढ़ म्यूजियम

स्थानीय निवासियों ने निगम कर्मचारियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब निगम में इस समस्या को लेकर जाते है तो वहां भी इसकी टोपी उसके सर रखने वाली कहावत करते है. सिर्फ आश्वासन दिया जाता है लेकिन अभी तक समस्याओ का समाधान नही हो पाया.

पढ़ेंःकोटा: रामगंजमंडी के एडीजे कोर्ट परिसर में सेनेटाइजेशन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही पेशी

वहीं नगर निगम के सफाई जमादार नरेंद्र ने बताया कि काफी समय से यहां की सीवरेज पाइप टूटी होने से यह समस्या बनी है. इसके लिए निगम में भी अवगत कराया गया है. लेकिन निगम से जवाब आया कि बजट आने के बाद ही पाइप को दुरुस्त किया जा सकेगा. लोगों का कहना है कि नाले में कट्टा फंसा होने से पानी की निकासी नही हो पा रही है. इसे सिर्फ जेसीबी से ही हटाया जा सकता है इस बारे में भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details