खुशखबरी: गांधी सागर बांध हुआ लबालब, किसानों को रबी के सीजन में मिलेगा पूरा पानी... - Sufficient water for Rabi crops in Rajasthan
मध्य प्रदेश में हुई बारिश के चलते चंबल नदी का सबसे बड़ा बांध गांधी सागर लबालब हो गया है. इससे सिंचाई के लिए नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा जा सकेगा. पहले ही सीएडी तय कर चुका है कि 15 अक्टूबर से टेल और 25 अक्टूबर से हेड के किसानों के लिए पानी छोड़ा (Water discharging from Gandhi Sagar Dam) जाएगा. इतिहास में पहली 50 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी चारों बांधों से अक्टूबर महीने में एक साथ छोड़ा गया है.
खुशखबरी: गांधी सागर बांध हुआ लबालब, किसानों को रबी के सीजन में मिलेगा पूरा पानी...
By
Published : Oct 8, 2022, 9:30 PM IST
कोटा.मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित गांधी सागर बांध की भराव क्षमता क्रॉस होने पर 75000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा (Water discharging from Gandhi Sagar Dam) है. इसके बाद चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में चंबल नदी पर बने राणा प्रताप सागर, बूंदी जिले के जवाहर सागर और कोटा के बैराज से भी पानी की निकासी शुरू की गई है. गांधी सागर बांध के लबालब होने से सिंचाई के लिए नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा जा सकेगा. इससे किसानों को रबी सीजन में पूरा पानी मिलेगा.
इतिहास में दूसरी बार अक्टूबर महीने में चारों बांधों से एक साथ पानी की निकासी की जा रही है. जबकि इतिहास में पहली बार 50000 क्यूसेक से ज्यादा पानी चंबल नदी में अक्टूबर महीने में एक साथ चारों बांधों से छोड़ा गया है. पहले ही सीएडी तय कर चुका है कि 15 अक्टूबर से टेल और 25 अक्टूबर में हेड के किसानों के लिए पानी छोड़ा जाएगा. अब रवि के सीजन में किसानों को पर्याप्त पानी नहरों से मिल सकेगा.
कोटा बैराज से शुक्रवार रात से ही पानी की निकासी की जा रही है. ऐसे में शनिवार को पानी की निकासी बढ़ाकर 9 गेट से एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी चम्बल नदी में (107000 cusecs water discharge from Kota barrage) छोड़ा जा रहा है. बांध का लेवल 852.90 फीट पर है. इनमें सभी 9 गेटों को 10 फीट यानी कुल ओपनिंग 90 फीट है.
गांधी सागर बांध : डैम में लगातार 78000 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. ऐसे में उसका जलस्तर फुल गेज 1311.80 फीट पर पहुंच गया है. ऐसे में वहां से 75500 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. बांध की कुल क्षमता 7233.78 क्यूबिक मीटर है. यह पानी 7 अक्टूबर शाम से ही छोड़ा जा रहा था.
राणा प्रताप सागर बांध:गांधी सागर डैम से लगातार पानी की आवक होने के चलते आरपीएस डैम लबालब भर गया है. इसका गेज में 1157.50 तक पर पानी पहुंच गया है. ऐसे में बांध में 2905 क्यूबिक मीटर से ज्यादा पानी है. शुक्रवार रात 10 बजे से इसके गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है. वर्तमान में आवक करीब 86500 क्यूसेक हो रही है, ऐसे में निकासी को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है और 86500 क्यूसेक किया गया है.
जवाहर सागर बांध:डैम का फुल गेज 980 फीट है. जिसमें 977 फीट पानी पहुंच चुका है. जवाहर सागर से पानी डिस्चार्ज होने के चलते लगातार डैम में पानी की आवक हो रही है. ऐसे में पावर जनरेशन के लिए मशीन व 3 गेट खोल कर भी पानी की निकासी जा रही है। जिसमें मशीन और गेट मिलाकर 108000 क्यूसेक हो रही है. डैम के जलस्तर को 977 फीट पर मेंटेन किया जाएगा. वर्तमान में डैम में 65 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी है.
कोटा बैराज: का जलस्तर 852.90 फीट पर पहुंच गया है. यहां से अभी 107 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. इसकी कुल भराव क्षमता 854 फीट है. जिसे 852 पर मेंटेन किया जाएगा. डैम में वर्तमान में करीब 108 क्यूबिक मीटर से ज्यादा पानी है.
चम्बल के बांधों से आवक, निकासी व लेवल
बांध
आवक
निकासी
गेट ओपन
लेवल (फीट)
गांधीसागर
78000
75500
5
1311.77
राणाप्रताप सागर
86500
86500
3
1157.44
जवाहर सागर
86500
108000
4
977.00
कोटा बैराज
108000
108000
10
852.90
चंबल नदी के बांधों की भराव क्षमता
बांध
क्षमता (मिलियन क्यूबिक मीटर)
वर्तमान स्थिति
विशेष
गांधी सागर
7233.78
7233.78
गेट डिस्चार्ज
राणा प्रताप सागर
2905.23
2905.23
गेट व मशीन डिस्चार्ज
जवाहर सागर
67.12
67.12
मशीन और गेट डिस्चार्ज
कोटा बैराज
112.06
112.06
गेट डिस्चार्ज
चंबल नदी के 4 बड़े बांधों की भराव गेज और वर्तमान स्थिति