कोटा.चंबल नदी पर बने मध्य प्रदेश के गांधी सागर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इससे चंबल नदी में पानी की आवक हो रही है. लगातार पानी छोड़ने से कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की जा रही है. जिससे नयापुरा, कुन्हाड़ी, बालिता व गावड़ी क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. हालात ऐसे हैं कि सैकड़ों घर पूरी तरह जलमग्न हो गए है. इनमें से एक-एक मंजिल के मकान पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं.
जल संसाधन विभाग के कोटा बैराज अभियंता हरीश तिवाड़ी ने बताया कि चंबल नदी में लगातार पानी की आवक हो रही है. गांधी सागर बांध से भी पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में कोटा बैराज से 340 फ़ीट गेट खोल कर 357000 क्यूसेक पानी कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से पहले ही निचली बस्तियों में अलर्ट जारी करवा दिया था.
पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने ठीक किया : संघ