कोटा.शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कचरा निस्तारण केंद्र में इन दिनों 15 दिन से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. ऐसे में कचरे के बदबू से अस्पताल में आने वाले मरीज को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कचरा संग्रहण केंद्र पर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से नगर निगम द्वारा यहां पर मेडिकल वेस्ट, जिसका निस्तारण जंगल में किया जाता है, वह नहीं उठाया गया है. जिससे काली थैलियों का कचरा बदबू मार रहा है.