राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्राचार्य के नहीं मिलने पर कुर्सी पर ज्ञापन चस्पा करना चाहा, तो छात्रों और प्रोफेसर के बीच हुई तीखी नोक झोंक - commerce collage

कोटा में कामर्स कालेज में नवनिर्वाचित छात्र संघ और एक प्रोफेसर के बीच हुई तीखी नोक झोंक हो गई. बता दें कि छात्र शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर यूडीएच मंत्री को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन की कॉपी प्रिंसिपल की कुर्सी पर चस्पा करने लगे तो एक प्रोफेसर ने उनको मना किया.

Sharp tip between students and professor, kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Nov 18, 2019, 8:13 PM IST

कोटा.शहर के कामर्स कालेज में छात्र संघ शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर इन दिनों माहौल काफी तनावपूर्ण है. बता दें कि सोमवार को कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को मुख्य अतिथि बनाने की मांग को लेकर छात्र सोमवार को ज्ञापन देने प्राचार्य के कक्ष में गए थे, लेकिन प्राचार्य कक्ष में कोई मौजूद नहीं था.

छात्रों और प्रोफेसर के बीच हुई तीखी नोक झोंक

जिसके बाद छात्र प्राचार्य की कुर्सी पर ज्ञापन चस्पा करने लगे तो एक प्रोफेसर ने छात्रों को कुर्सी पर ज्ञापन चिपकाने से रोका. इस पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. छात्र और प्रोफ़ेसर के बीच में काफी तीखी बहस हुई. उसके बाद प्राचार्य कॉमर्स कॉलेज पहुंचे उसके बाद छात्रों ने जोरदार हंगामा किया. वहीं छात्रों ने मांग की के जिस प्रोफेसर ने छात्रों से दुर्व्यवहार किया है वह छात्रों से माफी मांगे.

पढ़ेंःभाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कोटा में छात्रसंघ के 3 पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, कांग्रेस सरकार को भी घेरा

वहीं प्राचार्य और प्रोफेसरों ने निर्णय लिया कि चारों छात्रसंघ की ओर से कार्यक्रम को लेकर सहमति बनेगी. उसके बाद ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा अन्यथा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details