राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अच्छी सेहत के लिए दौड़ा कोटा, 'वॉक ओ रन' का आयोजन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे

कोटा शहर में हार्टवाइज ग्रुप की ओर से 'वॉक ओ रन' का आयोजन किया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. मैराथन में शहर के करीब 40 हजार लोग मौजूद रहे.

Kota news, Walk o run, कोटा समाचार, मुख्य अतिथि
कोटा: 'वॉक ओ रन' का आयोजन

By

Published : Dec 8, 2019, 11:54 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 1:33 PM IST

कोटा.शहर के उम्मेद सिंह स्टेडियम में रविवार को हार्टवाइज ग्रुप की ओर से 'वॉक ओ रन' आयोजित किया. इससे पहले जुम्बा के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए लोग इकट्ठा हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिरकत की. इस दौरान कलेक्टर ओम कसेरा, पूर्व महापौर, रामगंजमंडी और कोटा दक्षिण के विधायक, नगर निगम आयुक्त और पूर्व महापौर भी मौजूद रहे.

कोटा: 'वॉक ओ रन' का आयोजन

'वॉक ओ रन' मैराथन में शहर और उसके आसपास के क्षेत्र से करीब 40 हजार लोग दौड़े. लोकसभा अध्यक्ष ने बताया, कि कोटा शहर भारत में सबसे ज्यादा डॉक्टर, इंजीनियर बनाने वाला शहर है. शहर के विकास के लिए लोगों का स्वस्थ रहना जरूरी है. स्वस्थ मन हमेशा नए संकल्पों को पूरा करता है. बेहतर स्वास्थ्य नहीं होने पर आगे नहीं बढ़ पाते हैं. ओम बिरला ने कहा, कि लोग यहां उत्साह, जज्बे और उमंग के साथ दौड़ने आए हैं. वे सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं.

यह भी पढ़ें- प्रशासन ने नहीं दी अनुमति, शौर्य दिवस और गीता जयंती कार्यक्रम को किया स्थगित

कलेक्टर ने बताया, कि जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर आयुष्मान भवः वेबसाइट लॉन्च की गई है, जिसमें डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और स्वास्थ्य की अपडेट मिलेगी. आयुष्मान भवः के जरिए शहर के प्रत्येक व्यक्ति का मेडिकल रिकॉर्ड मेंटेन कर सकते हैं.

कोटा: 'वॉक ओ रन' का आयोजन

'वॉक ओ रन' में मेडिकल हेल्थ एप के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शपथ दिलवाई. इसके बाद जुम्बा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए शहर के करीब 40 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 10 किमी की मैराथन दौड़ भी आयोजित की गई, जिसमें पहले और दूसरे नंबर पर आए प्रतिभागी को सम्मानित किया गया.

6, 10 और 21 किमी की दौड़

हार्टवाइज ग्रुप की ओर से आयोजित 'वॉक ओ रन' में देश-विदेश के धावकों के साथ कोचिंग और स्कूली बच्चों समेत करीब 40 हजार लोग दौड़े. इस दौरान 6, 10 और 21 किलोमीटर की मैराथन हुई. जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आए प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया.

10 किलोमीटर रेस में पहला स्थान हासिल करने वाले रोबिन सिंह ने बताया, कि आयोजन बहुत अच्छा रहा. रास्ते में सुविधाएं भी बहुत अच्छी थीं. वहीं रेजोनेन्स के निदेशक ने कहा, कि हेल्थ इज वेल्थ. वेल्थ बच्चों की ओर से कोटा को पहले ही मिली हुई है और स्वस्थ शरीर में स्वास्थ्य दिमाग रहता है. स्वास्थ्य के लिए पिछले 4 सालों से वॉक ओ रन का आयोजन किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 8, 2019, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details