कोटा.नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए रविवार को मतदान होगा. ऐसे में 80 वार्डों में 622 बूथों पर वोटिंग होगी, जिसमें 3,76,313 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 193977 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,82,332 है. साथ ही चार अन्य मतदाता भी इनमें हैं. कोटा दक्षिण में यहां पर 20 से ज्यादा बागी प्रत्याशी मैदान में हैं. यह कांग्रेस और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए खतरा बने हुए हैं. कोटा उत्तर में महापौर सामान्य सीट है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहर आरडी मीणा ने बताया कि 60 बूथों को अति संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.
जिला निर्वाचन विभाग ने हर पोलिंग पार्टी में चार सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा भी 70 से ज्यादा पार्टियों को रिजर्व रखा गया है. कुल मतदान में रिटर्निंग ऑफिसर से लेकर सेक्टर ऑफिसर और पोलिंग पार्टियों के प्रभारी सहित करीब 4500 से ज्यादा स्टाफ तैनात किया गया है, जो कि मतदान को संपन्न करवाएंगे. शहर के शक्ति नगर बूथ पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दादाबाड़ी बूथ पर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और रंगबाड़ी स्थित बूथ पर और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पर रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर अपना मतदान करेंगे.
22 वार्डों में सीधा तो 24 में त्रिकोणीय संघर्ष
कोटा दक्षिण नगर निगम में जहां पर 22 वार्डों में दो प्रत्याशियों के बीच की सीधी टक्कर है. जहां बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में ही फैसला होना है. इसके अलावा 24 वार्ड ऐसे हैं. जहां पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा, बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां पर मैदान में है. वह वार्ड नंबर 43 से बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था. ऐसे में यहां बीजेपी ने निर्दलीय को समर्थन किया है. वहीं चार प्रत्याशी 15 वार्डों में, 5 प्रत्याशी 9 वार्डों में और 6 प्रत्याशी 4 वार्डों में मैदान में हैं. साथ ही 7 प्रत्याशी 4 और 8 प्रत्याशी दो वार्डों में हैं.
यह भी पढ़ें:कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ने 'स्तनपान और पूरक आहार' पुस्तक का किया विमोचन
कोटा दक्षिण नगर निगम में सबसे छोटा बार जहां पर 24 नंबर है, उसमें केवल 2731 कुल वोटर हैं. इनमें से 1355 पुरुष और 1376 महिला वोटर हैं. इस वार्ड में किशोरपुरा, ईदगाह, आशापुरा मंदिर और अब्बासी चौक शामिल है. जबकि सबसे बड़ा वार्ड थेगड़ा एरिया का वार्ड नंबर 16 है. इसमें जयश्री विहार, साकेत आवास, सूरसागर, अक्षरधाम, प्रताप नगर, रॉयल सनसिटी स्पेशल सहित कई कॉलोनियां शामिल हैं. यहां पर 10383 मतदाता हैं, जिनमें से 5450 पुरुष और 4933 महिला मतदाता शामिल हैं.