राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: 80 वार्डों के लिए 622 मतदान केंद्रों पर रविवार को होगी वोटिंग, 289 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर - Elections in Rajasthan

नगर निगम कोटा दक्षिण में 80 वार्डों में 622 बूथों पर वोटिंग होगी. प्रशासन ने 60 बूथों को संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है, जिसमें 3,76,313 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 1,93,977 हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,82,332 है. साथ ही चार अन्य मतदाता भी इनमें शामिल हैं. कोटा दक्षिण में 289 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 1 नवंबर को मतदाता सुबह 7:30 से 5:30 तक होने वाली वोटिंग में करेंगे.

नगर निगम कोटा दक्षिण  राजस्थान न्यूज  टूडे न्यूज  मतदान की खबर  राजस्थान में चुनाव  kota news  rajasthan news  today news  Municipal Corporation Kota South  Municipal election  Elections in Rajasthan  Voting news
289 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

By

Published : Oct 31, 2020, 9:17 PM IST

कोटा.नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए रविवार को मतदान होगा. ऐसे में 80 वार्डों में 622 बूथों पर वोटिंग होगी, जिसमें 3,76,313 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 193977 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,82,332 है. साथ ही चार अन्य मतदाता भी इनमें हैं. कोटा दक्षिण में यहां पर 20 से ज्यादा बागी प्रत्याशी मैदान में हैं. यह कांग्रेस और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए खतरा बने हुए हैं. कोटा उत्तर में महापौर सामान्य सीट है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहर आरडी मीणा ने बताया कि 60 बूथों को अति संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

289 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

जिला निर्वाचन विभाग ने हर पोलिंग पार्टी में चार सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा भी 70 से ज्यादा पार्टियों को रिजर्व रखा गया है. कुल मतदान में रिटर्निंग ऑफिसर से लेकर सेक्टर ऑफिसर और पोलिंग पार्टियों के प्रभारी सहित करीब 4500 से ज्यादा स्टाफ तैनात किया गया है, जो कि मतदान को संपन्न करवाएंगे. शहर के शक्ति नगर बूथ पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दादाबाड़ी बूथ पर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और रंगबाड़ी स्थित बूथ पर और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पर रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर अपना मतदान करेंगे.

22 वार्डों में सीधा तो 24 में त्रिकोणीय संघर्ष

कोटा दक्षिण नगर निगम में जहां पर 22 वार्डों में दो प्रत्याशियों के बीच की सीधी टक्कर है. जहां बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में ही फैसला होना है. इसके अलावा 24 वार्ड ऐसे हैं. जहां पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा, बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां पर मैदान में है. वह वार्ड नंबर 43 से बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था. ऐसे में यहां बीजेपी ने निर्दलीय को समर्थन किया है. वहीं चार प्रत्याशी 15 वार्डों में, 5 प्रत्याशी 9 वार्डों में और 6 प्रत्याशी 4 वार्डों में मैदान में हैं. साथ ही 7 प्रत्याशी 4 और 8 प्रत्याशी दो वार्डों में हैं.

यह भी पढ़ें:कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ने 'स्तनपान और पूरक आहार' पुस्तक का किया विमोचन

कोटा दक्षिण नगर निगम में सबसे छोटा बार जहां पर 24 नंबर है, उसमें केवल 2731 कुल वोटर हैं. इनमें से 1355 पुरुष और 1376 महिला वोटर हैं. इस वार्ड में किशोरपुरा, ईदगाह, आशापुरा मंदिर और अब्बासी चौक शामिल है. जबकि सबसे बड़ा वार्ड थेगड़ा एरिया का वार्ड नंबर 16 है. इसमें जयश्री विहार, साकेत आवास, सूरसागर, अक्षरधाम, प्रताप नगर, रॉयल सनसिटी स्पेशल सहित कई कॉलोनियां शामिल हैं. यहां पर 10383 मतदाता हैं, जिनमें से 5450 पुरुष और 4933 महिला मतदाता शामिल हैं.

सुरक्षा में तैनात होंगे 4,000 से ज्यादा जवान

शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि पुलिस ने भी शांतिपूर्वक निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए पूरी तैयारी के साथ जाब्ते की तैनाती कर दी है. कोटा दक्षिण नगर निगम के चुनाव करवाने के लिए करीब 4000 जवानों को तैनात किया है, जिसमें हर बूथ पर दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही 35 मोबाइल पार्टियां भी बनाई गई हैं, जो घटना की सूचना पर तुरंत पहुंचेगी. साथ ही जो 10 परसेंट संवेदनशील बूथ है, उन पर भी पुलिस के एक जवान को ज्यादा तैनाती दी है.

यह भी पढ़ें:तीन नगर निगमों में दूसरे चरण का मतदान कल, 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

शहर के पुलिस उप अधीक्षकों को आरएसी प्लाटून के साथ रखा गया है, जो कि शहर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे. सभी एसएचओ अपने-अपने थाना इलाके में तैनात रहेंगे उनकी मदद के लिए अतिरिक्त निरीक्षक भी लगाए गए हैं. एसपी ऑफिस में भी पर्याप्त मात्रा में जाब्ता रखा गया है. किसी भी घटना की सूचना मिलने पर त्वरित रिस्पांस दिया जाएगा.

ये है कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के आरक्षण का गणित

महापौर के लिए सामान्य सीट

  • कुल वोटर- 3,76,313
  • पुरुष वोटर- 1,93,977
  • महिला वोटर- 1,82,332
  • एससी- (8) 11, 12, 32, 37, 53, 64, 73, 75
  • एससी महिला- (4) 23, 28, 52, 80
  • एसटी- (3) 7, 8, 10
  • एसटी महिला- (1) 9
  • ओबीसी- (12) 4, 6, 25, 29, 31, 36, 40, 41, 58, 60, 61, 72
  • ओबीसी महिला- (5) 13, 15, 19, 35, 62
  • सामान्य- (32) 1, 2, 3, 5, 17, 18, 21, 26, 27, 30, 34, 38, 39, 42, 43, 44, 46, 49, 51, 54, 55, 56, 57, 59, 63, 67, 68, 71, 74, 76, 78, 79
  • सामान्य महिला- (15) 14, 16, 20, 22, 24, 34, 45, 47, 48, 50, 65, 66, 69, 70, 77

ABOUT THE AUTHOR

...view details