राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2019: कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान - शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

कोटा के सांगोद कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान खत्म हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला.

kota, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

By

Published : Nov 16, 2019, 5:10 PM IST

सांगोद (कोटा).निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका क्षेत्र में बने 25 मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. सभी जगह पर सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया.

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

कई मतदान केंद्रों पर सुबह सन्नाटा पसरा रहा, तो कई केंद्रों पर सुबह से ही महिला और पुरुष मतदाताओं की कतारें लगी नजर आईं. केंद्रों पर पुलिस का भी विशेष बंदोबस्त रहा. सामान्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे.

इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया भवन में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. भीड़ के चलते मतदाताओं को कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. मतदान केंद्रों के बाहर भी किसी बड़े चुनाव की तरह ही प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम लगा रहा.

पढ़ें:निकाय चुनाव 2019: मंत्री टीकाराम जूली ने कहा- अलवर में कांग्रेस का बनेगा निष्पक्ष बोर्ड

मतदान के ठीक पहले भी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने एक-एक वोट को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश की. चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट रहा. मतदान शुरू होने के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को जांचने निकल पड़े. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्यरत कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सांगोद विधायक भरत सिंह अपने समर्थकों के साथ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर, कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details