कोटा.प्रदेश भर में बुधवार को पंचायत राज के चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. कोटा जिले की 67 ग्राम पंचायतों में भी वोटिंग हो रही है. जिले की खैराबाद और इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव हो रहा है.
राहत की बात यह है, कि एक भी जगह से ईवीएम खराबी की शिकायत नहीं आई है. जिले में 288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
खैराबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में खनन क्षेत्र होने की वजह से सुबह ही बूथों के बाहर लंबी कतारें लग गईं. खैराबाद पंचायत समिति में पहले घंटे के भीतर ही करीब 15 फीसदी मतदान की संभावना है.
पढ़ेंः रामगंजमंडी : अवैध शराब की 5 पेटी जब्त, वोटरों को लुभाने के लिए बांट रहे थे