कोटा.शहर के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के बाद एक बार फिर कोटा में दहशत का माहौल पैदा हो गया. यहां की दादाबाड़ी स्थित उड़िया बस्ती में उल्टी-दस्त बच्चों की मौत से हो रही थी, जिसकी खबर दिखाने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और बस्ती में जाकर पानी के सेंपल जुटाए. बता दें कि पिछले सप्ताह उल्टी दस्त से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद नगर निगम, सीएमएचओ की मेडिकल टीम और जलदाय विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू की.
वहीं हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को बस्ती में साफ सफाई को लेकर बातचीत की. इस दौरान नगर निगम की टीम ने जेसीबी की सहायता से बस्ती से गुजर रहे नाले की सफाई शुरू की.
पढ़ें- कोटा में फिर दहशत, दादाबाड़ी बस्ती में उल्टी दस्त से मर रहे बच्चे, सप्ताह में तीन मौतें
ईटीवी भारत की खबर का दमदार असर
दरअसल, प्रशासन के एक्शन के आने के पीछे ईटीवी भारत की खबर का असर है. क्योंकि बच्चों की मौत की खबर के बाद स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को सतर्क किया और उसके बाद अधिकारियों के दल को बस्ती का मुआयना करने के लिए भेजा गया. तीनों विभागों की टीम ने बस्ती का निरीक्षण किया. वहीं नगर निगम की ओर से सफाई अभियान शुरू कराया गया, यहां तक की जेसीबी की सहायता से नालों की सफाई करवाई गई.
इस दौरान हाड़ौती विकास मोर्चा के राजेन्द्र सांखला ने बताया कि बच्चों की मौत के बाद मेडिकल नहीं कराने से बीमारी का पता नहीं चल पाया, हालांकि मेडिकल की टीम जांच कर रही है, वहीं पानी के सेम्पल सही पाए गए है. उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बस्ती में नियमित सफाई कराई जाए, अगर भविष्य में सफाई नहीं होती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय कार्रवाई करवाई जाएगी.