कोटा. महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई तरह के आयोजन किए गए है. कोटा जिला प्रशासन ने भी रक्तदान शिविर, खादी ग्रामोद्योग मेला, सर्वधर्म सभा, गांधी भजन कार्यक्रम, साहित्य प्रचार, गांधीजी की विचारधारा पर संगोष्ठी सहित कई कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किए.
कोटा में हुआ विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन इस दौरान कोटा जिले में 29 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. जिनमें 2002 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. इस रक्तदान शिविर में चिकित्सा विभाग और एमबीएस अस्पताल का ब्लड बैंक सहित शहर के अन्य ब्लड बैंकों ने भी सहयोग किया. इन रक्तदान शिविरों में कॉलेज स्टूडेंट, फैकल्टी, समाजसेवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
जेडीबी कॉलेज में भी रक्तदान के लिए छात्राओं की लंबी कतार देखने को मिली. इस दौरान करीब 100 यूनिट रक्तदान हुआ है. लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने भी जेडीबी कॉलेज पहुंचकर रक्तदान किया. साथ ही सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तवर ने भी रक्तदान किया.
पढ़ेंः स्काउट शिविर में खेलते समय गिरकर चोटिल हुआ छात्र, हाथ में फ्रैक्चर
इस दौरान जिला कलेक्टर कसेरा ने जेडीबी कॉलेज में छात्राओं द्वारा बनाई गई कागज पर कपड़े की थैलियों की प्रदर्शनी का भी जायजा लिया. जेडीबी कॉलेज की छात्राओं और फैकल्टी ने कलेक्टर कसेरा को कागज और कपड़े की बनी थैलियां भी सौंपी.