राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VMOU अगस्त से करवाएगा फाइनल ईयर की परीक्षा, हुए ये बड़े बदलाव - Vardhman Mahaveer Open University

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (Vardhman Mahaveer Open University) में जून 2021 की परीक्षाएं अगस्त महीने की अंतिम सप्ताह से सितंबर महीने के मध्य आयोजित हो सकती है. जहां इसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है.

VMOU में जल्द होगी फाइनल ईयर परीक्षा, Final year exam will be held soon in VMOU
VMOU में जल्द होगी फाइनल ईयर परीक्षा

By

Published : Jul 27, 2021, 12:21 PM IST

कोटा. प्रदेश के एकमात्र खुला विश्वविद्यालय वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (Vardhman Mahaveer Open University) जल्द ही परीक्षाएं आयोजित कर पाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारी भी शुरू कर दी है. जून 2021 की परीक्षाएं अगस्त महीने की अंतिम सप्ताह से सितंबर महीने के मध्य के बीच में आयोजित की जाएगी. हालांकि इस संबंध में अभी टाइम टेबल नहीं बनाया गया है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव कर दिया है.

विश्वविद्यालय के एडमिन डॉ. बी अरुण कुमार का कहना है कि पहले चरण में फाइनल ईयर, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाएं होंगी. इनमें करीब 60000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. जिसमें बीए, बीएससी व बीकॉम के थर्ड ईयर, पीजी कोर्सेज में एमए, एमकॉम और एमएससी के फाइनल ईयर परीक्षाएं होगी.

VMOU में जल्द होगी फाइनल ईयर परीक्षा

इसी के साथ सर्टिफिकेट कोर्सेज, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं भी पहले चरण में ही आयोजित की जाएगी. इसके बाद कोविड-19 की स्थिति सामान्य रहने पर यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष पीजी कोर्सेज में प्रीवियस ईयर की परीक्षाएं भी आयोजित होगी इनमें करीब 1 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे.

पढ़ें-डॉ. दीपा का जयपुर में आज होगा अंतिम संस्कार, KBC की रह चुकी हैं प्रतिभागी

वीएमओयू ने कोविड-19 के बाद विद्यार्थियों को राहत देते हुए पेपर पैटर्न में बदलाव कर दिया है. अब इसे दो भागों में बांटा गया है, जिसमें पहले भाग में शॉर्ट आंसर 30 शब्द में देने वाले रहेंगे. वहीं पार्ट बी में 200 शब्द तक का उत्तर विद्यार्थियों को देना होगा. साथ ही परीक्षा की समय सीमा भी डेढ़ घंटा ही कर दी गई है, जबकि यह पहले 3 घंटा हुआ करती थी. साथ ही सी पार्ट इस बार परीक्षा में से हटा दिया गया है. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र में आने वाले 50 फीसदी ही प्रश्नों का उत्तर देना है. विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश में 100 परीक्षा केंद्र इसके लिए बनाए हैं. परीक्षा भी तीन पारियों में सुबह, दोपहर और शाम को आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details