राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में पहली बार हुई Virtual Autopsy, बिना चीड़-फाड़ हुआ कोरोना से मृत युवक का पोस्टमार्टम - कोरोना से मृत युवक का हुआ प्रोसीजर

कोटा में राजस्थान की पहली वर्चुअल ऑटोप्सी हुई है. इस ऑटोप्सी में बगैर शव को चीड़ा लगाए वैज्ञानिक तरीके से मौत के कारण खोले जाते हैं. कोविड-19 मरीज के मामले में राज्य सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की हुई है.

कोटा में हुई वर्चुअल ऑटोप्सी, Virtual autopsy in Kota
कोटा में हुई वर्चुअल ऑटोप्सी

By

Published : Aug 10, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 1:10 PM IST

कोटा. शहर के नए अस्पताल में राजस्थान में पहली बार वर्चुअल ऑटोप्सी की गई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रताप कॉलोनी निवासी एक 29 वर्षीय युवक को मृत अवस्था में लाया गया था.

डेड बॉडी का कोविड सैंपल पॉजिटिव मिला. युवक ताथेड़ स्तिथ एक डिपो पर काम करता था, जहां से उसे सीधे हॉस्पिटल लाया गया. परिजनों के मन में शंका थी तो उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट दी. कैथून पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज किया और हमें तहरीर दी.

पढ़ेंःLIVE : सीएम आज लौटेंगे जयपुर, SC में मदन दिलावर की SLP पर आज हो सकती है सुनवाई

तय प्रक्रिया के तहत उक्त मरीज की वर्चुअल ऑटोप्सी के लिए फॉरेंसिक मेडिसिन में डॉक्टर विनोद गर्ग, डॉक्टर सचिन मीणा और रेडियोलॉजी डॉक्टर हर्षवर्धन का बोर्ड बनाया गया. बोर्ड अपनी रिपोर्ट पुलिस को देगा. प्रोसीजर के दौरान मृतक के पिता पीपीई किट में मौजूद रहे.

वर्चुअल ऑटोप्सी कैसे होती है...

इसमें सामान्य पोस्टमार्टम की तरह मरीज के शव को चीरा नहीं लगाया जाता, क्योंकि उसके फ्लूड से पोस्टमार्टम करने वाले में संक्रमण का पूरा खतरा होता है. इसी संक्रमण से बचने के लिए वर्चुअल ऑटोप्सी का विकल्प सरकार की ओर से दिया गया है. इसमें डेड बॉडी को बाहरी तौर पर ठीक से निरीक्षण करने के बाद बैग से निकाल कर उसे डिसइंफेक्ट करके फुल बॉडी स्कैन किया जाता है. जिससे शरीर में किसी भी तरह की इंटरनल इंजरी का पता लग जाए.

इसके बाद फिर से बॉडी को डिसइंफेक्ट कर बैग में पैक कर दिया जाता है. नए अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग में यह प्रोसेसर हुआ. इस दौरान मृतक के पिता भी पीपीई किट में मौजूद रहे. बोर्ड अपनी राय एक-दो दिन बाद देगा, लेकिन प्रोसेसिंग तौर पर यह बात सामने आई है कि युवक के दोनों फेफड़ो में गंभीर निमोनिया सिटी स्कैन में दिखाई दिया.

Last Updated : Aug 10, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details