राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Viral Video: कोटा में युवक को बंधक बनाकर पीटा - वायरल वीडियो

Intro:कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके मैं स्थित सुवालका मल्टीस्टोरी से एक युवक को बदमाश बंधक बनाकर दाढ़ देवी के जंगलों में ले गए और उसके साथ मारपीट भी की साथ ही बदमाशों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।

kota viral video,  youth beaten up in kota
कोटा में युवक को बंधक बनाकर पीटा

By

Published : Jun 20, 2021, 10:49 PM IST

कोटा.शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके के सुवालका मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के नीचे से एक युवक को उठाकर दाढ़ देवी के जंगल में ले जाने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें: बीकानेर में हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने से तीन की मौत, 5 घायल

पुलिस ने बताया कि आसाराम उर्फ आशु गुर्जर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पंकज, रमेश और लक्की ने उसके साथ मारपीट की है. छत्तीसगढ़ में डंपर किराए पर लगाने को लेकर पीड़ित और आरोपियों में विवाद चल रहा था. उसी से संबंधित किसी लेनदेन को लेकर आसाराम को जंगल में ले गए और उसके साथ मारपीट की. जिसका वीडियो भी आरोपियों ने बना लिया.

कोटा में युवक को बंधक बनाकर पीटा

युवक आसाराम का कहना है कि उसे जबरन ही बाइक पर बैठाकर दाढ़ देवी की जंगल में आरोपी युवक लेकर गए थे. जहां पर उसे 3 घंटों तक बंधक बनाए रखा. साथ ही उसके मोबाइल से उसके दोस्त को फोन कर 5 लाख रुपये मंगवाए और बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद उसे खाली कागजों पर धमकाकर हस्ताक्षर करवा लिए और 5 दिन में 5 लाख रुपये देने की बात कही गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी लेनदेन के विवाद को लेकर बातचीत करने के लिए लेकर गए थे, जहां पर उन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट की. विज्ञान नगर थाना अधिकारी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्होंने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details