कोटा.शहर की कुन्हाड़ी थाना इलाके के कोचिंग एरिया लैंडमार्क में दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 11 सितंबर का बताया जा रहा है. इस मामले में 15 सितंबर (fight between two parties in Kota) को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि इसमें एक तरफ से गुरुदानिश सिंह बरार और दूसरे पक्ष के बृजेश मोतियानी ने रिपोर्ट दी है. जिन पर कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हुए हैं.
बताया जा रहा है कि वीडियो में डंडा लेकर एक कांग्रेस पार्षद भी पुलिस कार्मिक से उलझ रहा है. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा करीब 70-80 लोगों के बीच में हुआ था. जिसमें दो पक्ष थे. यह लोग बाइकों पर सवार होकर आए थे. इनके पास डंडे और सरिए भी थे. इस मामले में पहली शिकायत लैंड मार्क के नजदीक ही कमला नगर निवासी बृजेश मोतियानी ने दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि दुकान चलाने के लिए हफ्ता वसूली की मांग की गई थी. जबकि दूसरी शिकायत बोरखेड़ा निवासी गुरुदानिश सिंह बरार ने दी है. जिसमें बृजेश मोतियानी सहित अन्य पर रोककर मारपीट करने का आरोप लगाया है.