रामगंजमंडी (कोटा). जलझूलनी एकादशी पर रामगंजमंडी, मोड़क, जुल्मी, चेचट, सातलखेड़ी सहित कई जगहों से देव विमान निकाले गए, जिसमें ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा. इस दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस निकाला गया. बता दें कि जुल्मी में सर्वप्रथम नृसिंह मंदिर से देव विमान की शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो गोपाल मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, लड्डू गोपाल मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, नृसिंह मंदिर, बंगला चौक और राममंदिर से पूरे गांव में भ्रमण करते हुए मुख्य चौराहे पर होती हुई पाटली नदी पंहुची. जहां पानी ज्यादा होने से परम्परागत स्थान के बजाय पुलिया के पास ही देव विमानों को स्नान कराया गया.
पढ़ें: कश्मीर में हुआ 'फेल', तो द. भारत में आतंकी हमले की योजना बना रहा पाकिस्तान
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल रहे जो भजनों पर नाचते-गाते चल रहे . पाटली में पानी ज्यादा होने से ग्रामीण और पुलिस मय जाब्ता सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे. मोड़क स्टेशन में जुलूस के दौरान उप जिलाधिकारी चिमनलाल भी मौजूद रहे. लखारिया, गादिया, अमृतखेड़ी, कुम्भकोट में भी देव विमानों की शोभायात्रा निकाली गई.