इटावा (कोटा). सुल्तानपुर पंचायत समिति के मंडावरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत राज चुनाव हो रहे हैं. लेकिन मतदान में मंडावरा के ग्रामीणों ने भाग नहीं लिया है और ग्रामीण उक्त मतदान का बहिष्कार करते हुए नजर आ रहे हैं.
जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं :मंडावरा के ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं. ग्रामीणों में स्टेट हाईवे 37a पर करीब 2 किलोमीटर की सड़क कच्ची होने के चलते ग्रामीणों में रोष है. पूर्व में भी कई बार अवगत कराने के बाद भी उक्त सड़क का समाधान नहीं हो पाया है. जिसके चलते मंडावरा के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
यह भी पढ़ें - दौसा में लोकतंत्र के पर्व का बहिष्कार...सूने पड़े मतदान केंद्र
इन पंचायतों में भी मतदान का बहिष्कार :गौरतलब है कि जब कोटा जिले में पंचायत राज चुनाव की घोषणा हुई थी तब ही ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था. जिसके बाद से रविवार को सुबह साढ़े 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. लेकिन सुबह 10:00 बजे तक पोलिंग पार्टियां खाली ही बैठी हुई है और मतदाताओं के आने का इंतजार करती नजर आ रही हैं. वहीं, इटावा के रणोदिया में भी ग्रामीणों ने रोड की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था. जिसके बाद रणोदिया कि ग्रामीणों ने भी एक्के दुक्के मतदाताओं को छोड़कर अभी मतदान नहीं किया है और प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -झालावाड़ में अकलेरा पंचायत समिति में मतदान शुरू...लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
समझाइश में जुटे प्रशासनिक अधिकारी :वहीं, मंडावरा में भी प्रशासन ग्रामीणों से मतदान के प्रति समझाइश करता दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों ने अभी तक मतदान नहीं किया है उनका कहना है कि जब तक रोड़ नहीं तब तक वोट नहीं, कुछ ऐसी ही स्थिति इटावा के खातोली पंचायत के मदनपुरा गांव में जहा के मतदाता भी अभी पोलिंग बूथों से दूरी बनाए हुए हैं. उनका भी गांव का विकास नहीं होने का तर्क है और मतदान के बहिष्कार की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़ के इस गांव के लोग पिछले दो चुनावों का कर चुके हैं बहिष्कार, सुध नहीं ले रही सरकार