राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विवादित बोल पर बैकफुट पर आए विधायक दिलावर, कहा- मैंने जो बोला गलत था...ग्रामीणों से ऐसा नहीं कहना चाहिए था

कोटा के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर मांडा पंचायत में प्रशासन गांव के संग आयोजित शिविर में गए थे जहां ग्रामीणों से उनका विवाद हो गया. इस दौरान विधायक के एक विवादित बयान से मामला और गरमा गया. ग्रामीणों ने भी विधायक पर जवाबी हमला किया और कठोर शब्द कहे. हालांकि कुछ देर बाद विधायक की ओर से वीडियो जारी किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से जो मैंने कहा वह गलत था. मुझे ऐसा नहीं कहना चाहता था.

रामगंजमंडी विधायक, मदन दिलावर, विवादित बयान, Ramganjmandi MLA,  Madan Dilawar , controversial statement
दिलावर के विवादित बोल पर भड़के ग्राणीण

By

Published : Oct 10, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 9:24 PM IST

कोटा. जिले के रामगंजमंडी विधानसभा विधायक मदन दिलावर अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर विधायक के बयान के कारण ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है. ऐसे में चुनाव के इस दौर में भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है. हालांकि इस संबंध में मदन दिलावर ने वीडियो जारी कर कहा कि मुझसे गलती हो गई और मुझे ग्रामीणों से ऐसे नहीं बोलना चाहिए था.

रामगंजमंडी की मंडा पंचायत में प्रशासन गांव के संग आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने विकास कार्य की मांग की तो विधायक मदन दिलावर और ग्रामीणों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई. इस दौरान दिलावर ग्रामीणों से कह दिया कि खटीक हुूं, उल्टा लटका दूंगा. विधायक के इस बयान से हंगामा और बढ़ गया.

दिलावर के विवादित बोल पर भड़के ग्रामीण

पढ़ें.भाजपा के मदन दिलावर ने शिक्षा मंत्री डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- शिक्षा मंत्री हैं गड़बड़ी में शामिल

ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि रामगंजमंडी विधायक एक जनप्रतिनिधि हैं और ग्रामीणों के प्रति इस तरह का बयान उन्हें शोभा नहीं देता. वहीं ग्रामीण शंकर लाल गुर्जर ने कहा कि विधायक से गांव के विकास कार्य के लिए राशि की मांग की गई तो जिसपर वे इस प्रकार के आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. जनप्रतिनिधि होने के साथ वह पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं. ग्रामीणों से इस तरह बोलेंगे तो आने वाले चुनाव में भाजपा को कौन वोट देगा.

दिलावर के विवादित बोल पर भड़के ग्राणीण

सरपंच प्रतिनिधि बलराम गुर्जर ने कहा कि गांव में शिविर का आयोजन किया तभी विधायक मदन दिलावर से ग्रामीणों ने गांव की पुलिया बनाने की स्वीकृति मांगी तो विधायक ने मना कर दिया. वहीं जब ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू की तो विधायक ने बोला कि जात का खटीक हूं, कोई ब्राह्मण नहीं...उल्टा लटका दूंगा. इस पर ग्रामीण भी बोले कि हम भी गुर्जर हैं और हाथ में लाठी लेकर चलते हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विधायक का बयान भाजपा को नुकसान पहुंचा सकता है.

वीडियो जारी कर विधायक बोले- मुझसे गलती हो गई

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर की ओर से विवादित बयान को लेकर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने जो शब्द बोले वह गलत हैं. इस प्रकार मुझे उत्तेजित होकर नहीं बोलना चाहिए था. दिलावर ने बताया कि मंडा पंचायत शिविर में सरपंच पति और सरपंच ससुर ने विकास कार्य की मांग की जबकि मेरी ओर से पहले ही ग्राम पंचायत में 11 लाख का विकास कार्य करवाया गया है. मेरी ओर से मना करने पर दोनों अभद्रता करने लगे और नारेबाजी शुरू कर दी. तब मैंने उत्तेजित होकर ऐसा कह दिया. हालांकि इस प्रकार से मुझे नहीं बोलना चाहिए था. मेरी ओर से किसी जाति समुदाय को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.

पढ़ें.उपचुनाव का रण : भाजपा को धरियावद में बागियों को बैठाने में मिल सकती है सफलता, वल्लभनगर में उम्मीद कम

दिलावर के बयान से भड़के कांग्रेसी, किया विरोध प्रदर्शन

रामगंजमंडी विधानसभा विधायक मदन दिलावर के विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया. वहीं कांग्रेस के युवा नेता शिवराज गुंजल ने रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर की ओर से दिए गए विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई. यह भी कहा कि मदन दिलावर गुर्जर समाज ही नहीं, किसी भी समाज को कमजोर न समझें. गुंजल ने कहा कि मदन दिलावर सुर्खियों में आने के लिए इस तरह के बयान समय-समय पर देते रहते हैं जिसका खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा. गुंजल ने कहा कि यदि दिलावर ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें फिर गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 10, 2021, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details