राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर बरसे पूर्व सैनिक, कहा-मोदी सरकार ने नहीं निभाया OROP का वादा, किसान भी दुखी जवान भी दुखी - rajasthan latest hindi news

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को कोटा दौरे पर रहे. यहां विजय दिवस पर उन्होंने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और जवानों को बधाई दी. इस दौरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे कर्नल रघुराज सिंह मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बिफर गए.

vijay diwas celebrate in kota,soldiers angry on central minister arjun ram meghwal
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर बिफरे सैनिक...

By

Published : Dec 16, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:00 PM IST

कोटा.केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को कोटा दौरे पर रहे. यहां उन्होंने शहीद स्मारक पर विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे कर्नल रघुराज सिंह का गुस्सा मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर फूट पड़ा. उन्होंने मेघवाल को जमकर खरी-खोटी सुनाई. कर्नल रघुराज ने कहा कि नेता आते जाते रहते हैं, लेकिन वादे कभी पूरे नहीं करते. हर जवान को 5 से 7 हजार का नुकसान हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार को कोटा दौरे पर रहे...

किसान भी दुखी है और जवान भी दुखी

कर्नल रघुराज ने कहा कि हमें आज तक वन रैंक वन पेंशन नहीं मिली. हम पिछले 5 साल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं, हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन उन सैनिकों की कोई नहीं सुनता है. मोदी सरकार ने हम पर लाठियां भी चलवाई हैं. उन्होंने मेडल तक वापस कर दिए, लेकिन फिर भी उनकी बात नहीं मानी जा रही है. जय जवान, जय किसान का नारा दिया जाता है, लेकिन आज किसान भी दुखी है और जवान भी दुखी है. नेता लोग आते जाते रहते हैं और झूठे आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन सैनिकों की कोई नहीं सुनता है. कर्नल रघुराज ने कहा कि जब फौज ही मजबूत नहीं है, फौज का मनोबल मजबूत नहीं है, तो देश के दुश्मनों पर कैसे विजय पाई जाएगी.

पढ़ें:Special: 1971 के युद्ध में सीकर के 50 लाडलों ने दी थी शहादत...आज भी जहन में जिंदा है यादें

पीएम तक पहुंचाएं पूरी बात...

कार्यक्रम में मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मैं जवानों को केवल बधाई देने आया हूं. इसपर कर्नल रघुराज सिंह ने कहा कि बधाई स्वीकार है, लेकिन इस पूरी बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जरूर पहुंचाएं. ये मुद्दे उन्हें भी पता होने चाहिए. उन्होंने अभी तक कुछ नहीं किया है. वह अपने वादों को नहीं निभा रहे हैं. जुलाई 2019 के बाद से ओआरओपी ड्यू है, जो एग्रीमेंट के अनुसार मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पिछली बार विधायक मदन दिलावर आए थे, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया था.

मंत्री दलील देते रहे, लेकिन नहीं माने पूर्व सैनिक

इस पूरे प्रकरण के दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल बीच-बीच में दलील देते रहे कि वह आज सिर्फ बधाई देने आए हैं, यह समय इस विषय पर बातचीत करने का नहीं है. लेकिन पूर्व सैनिक उनकी कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन में काफी कुछ किया है. लेकिन फिर भी पूर्व सैनिक उन्हें खरी-खोटी सुनाते रहे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details