बारां: तेज बरसात से नदी लबालब भर गई हैं. नदी में आया उफान पुलिया और रपटों को भी अपनी जद में ले रहा है. पुलिया पर तेज गति का बहाव बड़े हादसे को दावत देने जैसा है. ऐसा ही हादसा जिले की परवान की पुलिया (Parwan Ki Puliya) पर दिखा. जब लापरवाही के कारण 3 युवकों ने अपनी जान आफत में डाल दी. हालांकि किस्मत अच्छी थी कि तीनों बच गए. पानी के तेज बहाव का शिकार बनते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है.
डूंगरपुर की सड़कों पर अजगर... फिर जो हुआ उसका Video देख कहेंगे आप OMG!
विडियो (Viral Video) हरनावदाशाहजी थानाक्षेत्र के बीलखेड़ा परवन की पुलिया (Parwan Ki Puliya) का है. जहां पुलिया पार करते समय युवक नदी मे बह गये और फिर तैरकर बाहर निकले. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.