राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोचिंग छात्रों को कोटा बुलाने के लिए तैयार किया Video Song...'ये वक्त है बदल जाएगा, वी आर विद यू' - kota coaching news

कोटा से कोचिंग करने की अपील के लिए एक वीडियो सॉन्ग स्थानीय लोगों ने बच्चों के लिए तैयार किया है. इस सॉन्ग 'ये वक्त है बदल जाएगा, वी आर विद यू' में कोटा के जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ-साथ चिकित्सकों और अन्य लोगों को भी जोड़ा है. यह वीडियो सॉन्ग खुद कोटा के उपमहापौर दक्षिण पवन मीणा ने तैयार किया है.

kota Video Song
कोटा से कोचिंग करने की अपील

By

Published : Jan 25, 2021, 10:37 PM IST

कोटा.शिक्षा नगरी कोटा में देश भर से IIT और मेडिकल की तैयारी के लिए छात्र आते हैं. कोविड-19 के चलते इस बार का सत्र ऑफलाइन क्लासेज का नहीं रहा और ऑनलाइन ही अधिकांश ने पढ़ाई की है. हाल ही में 18 जनवरी को राज्य सरकार ने केंद्र की एसओपी के बाद कोचिंग संस्थानों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू की है. इसके बाद ही कोटा की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कोचिंग शुरू हुए और बच्चे भी यहां पर पढ़ने आ रहे हैं, अभी तादाद कम है.

कोटा से कोचिंग करने की अपील

ऐसे में बच्चों में कोटा के प्रति विश्वास जगाने और उन्हें यहां पर आकर कोचिंग करने की अपील के लिए एक वीडियो सॉन्ग स्थानीय लोगों ने तैयार किया है. इस सॉन्ग 'ये वक्त है बदल जाएगा, वी आर विद यू' में कोटा के जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ-साथ चिकित्सकों और अन्य लोगों को भी जोड़ा है. यह वीडियो सॉन्ग खुद कोटा के उपमहापौर दक्षिण पवन मीणा ने तैयार किया है, साथ ही उन्होंने इसमें अपनी आवाज दी है. जिनके साथ में कोटा शहर की अन्य कई हस्तियां भी शामिल हुई है, साथ ही कोचिंग के दृश्य के साथ-साथ पूरे कोटा की लोकेशन को इसमें शूट किया गया है.

पढ़ें :Special Report : चुनाव परिणाम से पहले इन निकायों में भाजपा ने मानी हार...यहां हुई पार्टी की हालत खराब

आज इसी वीडियो की लॉन्चिंग यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने की है, साथ ही उन्होंने भी इसमें संदेश दिया है कि कोटा शिक्षा नगरी की अर्थव्यवस्था जो कोचिंग पर टिकी हुई है. उसके लिए बच्चे यहां पर आएं उन्हें हर तरह की सुविधा पहले जैसी ही मिलेगी, साथ ही उनका पूरा ख्याल भी कोटावासी रखने को तैयार हैं. सभी बच्चों को मोटिवेट करने के लिए यह वीडियो सॉन्ग तैयार की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details