राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः डेडिकेटेड COVID Care सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत, वीडियो वायरल के बाद हरकत में आए अधिकारी - Corona virus news rajasthan

कोटा के कोविड-19 डेडिकेटेड सेंटर में उस समय अफरा तफरी की स्थिति बन गई जब एक के बाद एक लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म होने की कगार पर आ गए. वहीं इस घटना का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Corona virus news rajasthan, कोटा अस्पताल ऑक्सीजन कमी
कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत

By

Published : Sep 7, 2020, 3:15 PM IST

कोटा. जिले में जहां एक तरफ तेजी से कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता चला जा रहा है, तो वहीं डेडिकेटेट कोविड सेंटर में रविवार देर रात को ऑक्सीजन प्लांट के इमरजेंसी पैनल में मात्र एक ही सिलेंडर रह गया. इसके चलते संकट की स्थिति बन गई और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में नए अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवा कर गंभीर संकट को टाला गया.

कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के लिए डेडीकेटेड अस्पताल बनाया हुआ है. जहां पर मरीजों की संख्या ज्यादा होने से ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत भी बढ़ गई. एसएसबी सेंटर में ज्यादातर कोविड मरीज इमरजेंसी आईसीयू और वेंटिनेटर पर भर्ती हैं.

अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही के चलते इमरजेंसी और वेंटीलेकर पर भर्ती मरीजों की जान पर बन आई. वहीं अब ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की बात भी लगातार सामने आ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें सोमवार अलसुबह एसएसबी ब्लाक के ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत बताई गई है. उस समय 16-16 सिलेंडर के दो ब्लॉक पूरी तरह से खाली दिखाई दे रहे थे.

पढ़ें-कोटा: कोरोना मरीजों के बारे में अटेंडेंट को फोन पर भी मिलेगी जानकारी, अब होगी ऐसी व्यवस्था

यहां मात्र एक इमरजेंसी पैनल से ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही थी. उसमें भी काफी कम सिलेंडर लगे हुए थे. रात साढ़े 8 बजे तक इमरजेंसी के 10 पैनल में से 9 पैनल में सिलेंडर खत्म हो चुके थे. केवल एक ही सिलेंडर से भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही थी.

इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को मिली तो हाथ पांव फूल गए. पांच ने अस्पताल के प्लांट से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए गए और संकट को टाला गया बाद में करीब 10:00 बजे सप्लाई की गाड़ियां सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची उसके बाद राहत की सांस मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details