कोटा.दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (Kota BJP Working Committee Meet) में शामिल होने आज कई दिग्गज पहुंच रहे हैं. इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम भी शामिल है. कोटा के बूंदी रोड स्थित रिसॉर्ट में सुबह करीब 11 बजे वसुंधरा अपने समर्थकों के नारों के बीच दाखिल (Vasundhara Raje Reaches Kota) हुईं. इस बीच अजीबोगरीब स्थिति भी पैदा हुई जब उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. वहां एंट्री को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ता भिड़ते और एक दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते भी सुनाई और दिखाई (Slogans raised on Ex CM Arrival) दिए.
प्रवेश को लेकर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पवार और अन्य नेता व कार्यकर्ता आपस में उलझे. इसमें सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल थे जिन्हें रोका गया लेकिन बाद में वो भी लड़ झगड़ कर अंदर दाखिल हो गए. कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को भी अंदर नहीं जाने दिया. हालांकि जब उन्हें अंदर मीटिंग में प्रवेश नहीं मिला. तब वह वापस परिसर से बाहर निकल गए. यहां पर पहुंचे पूर्व विधायक राजावत ने वसुंधरा राजे सिंधिया को नेतृत्व सौंपने की मांग उठा दी. इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत का एंट्री न देने पर दर्द छलका. उन्होंने कहा कि मैं 3 बार विधायक हूं, लेकिन यह नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष को करना है कि किसे कार्यसमिति में रखें और नहीं हमें नहीं रखा गया है. नाराजगी जाहिर की. कहा- कार्यसमिति की बैठक में हम एंटाइटल नहीं हैं. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को हमें सम्मान देना चाहिए था जो उन्होंने नहीं दिया और हमें कार्यकारिणी में नहीं रखा. हालांकि इस दौरान वसुंधरा राजे के मीडिया एडवाइजर को भी रोकने की कोशिश की, लेकिन परिचय देने पर उन्हें जाने दिया.