राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शक्ति प्रदर्शन नाम मीडिया का दिया हुआ, जो कार्यक्रम में नहीं आए उनके बारें में कुछ नहीं कह सकती: वसुंधरा राजे - Raje kota visit target congress

कोटा दौरे पर आईं वसुंधरा (Vasundhara Raje kota visit) का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शक्ति प्रदर्शन नाम मीडिया का दिया हुआ, मेरे लिए तो यह नॉर्मल देवी दर्शन और जनता से मिलने का कार्यक्रम था.

Vasundhara Raje kota visit
Vasundhara Raje kota visit

By

Published : Mar 9, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 8:51 PM IST

कोटा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भगवान केशवराय के मंदिर पर कल अपना जन्मदिन मनाया था और आज वह कोटा दौरे (Vasundhara Raje kota visit) पर हैं. वह केशोरायपाटन से सुबह 11:00 बजे कोटा के बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट पर पहुंचीं. यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से भी बात की.

शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में कोटा संभाग के ही विधायक और संगठन के लोगों के शामिल नहीं होने पर वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जो कार्यक्रम में नहीं आए उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकती हूं. लोगों की अपनी फीलिंग्स है लेकिन पूरे प्रदेश से लोग आए थे. इसमें पाकिस्तान बॉर्डर से लेकर हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात बॉर्डर के जिलों से भी लोग पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि ये जन्म दिन का कार्यक्रम था. शाक्ति प्रदर्शन नाम तो मीडिया में ही इस्तेमाल किया जा रहा है. यह मीडिया का ही शब्द है.

Vasundhara Raje kota visit

पढ़ें.Sachin Pilot in Tonk: एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कार्यक्रम नॉर्मल आम जनता से मिलने जैसा ही था. 2 साल हो गए थे कोविड-19 के चलते नॉर्मल दौरे और आम लोगों से मेलजोल बंद था. मेरे जीवन में दो चीजें ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. इनमें भगवान यानी देव दर्शन और जनता और इस कार्यक्रम में दोनों शामिल थे. मैंने पहले ही तय कर लिया था कि कोविड-19 की स्थिति नॉर्मल होने के बाद में लोगों से मिलना शुरू करूंगी. और भगवान का दर्शन भी किया जाएगा. कोटा में भी आज जिन लोगों की मृत्यु हो गई थी, उनके परिजनों से ही मिलने वाली हूं. अगले चार-पांच दिन झालावाड़ में भी यही करूंगी.

कोटा में करोड़ों के विकास कार्यों पर बोली, क्या विकास हुआ आप ही बताएं
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कोटा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कांग्रेस शासन में चल रहे हैं. इस पर उन्होंने प्रहलाद गुंजल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बताएं क्या विकास कर रहे हैं. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है और अनियोजित विकास कोटा में हो रहा है. बाद में वसुंधरा राजे सिंधिया ने मीडिया से ही पूछ लिया कि क्या विकास कार्य हो रहा है, यह मुझे भी बताया जाए. यूपी और अन्य राज्यों के चुनाव के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया है कहा कि मैं तो यही कहूंगी कि पांचों राज्यों में हम जीत रहे हैं. जबकि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने चिंत जाहिर की.

पढें.खाचरियावास ने एग्जिट पोल, असल नतीजों और दिव्या मदेरणा को लेकर खुलकर रखी राय

बृजराज भवन जाकर पूर्व महाराव को श्रद्धांजलि दी
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज कोटा में 6 परिवारों में जाकर शोक सांत्वना प्रकट करेगी. बोरखेड़ा इलाके में बृजराज सिंह हाड़ा, विज्ञान नगर में पूर्व पार्षद बृजेश शर्मा के भाई राजेश शर्मा, बालाजी नगर में बारां के पूर्व विधायक शिवनारायण नागर के पुत्र विकास नागर, दादाबाड़ी में सुशीला शर्मा व स्टेशन रोड पर बीरमा बाई को श्रद्धांजलि देंगी. सबसे अंत में वह पूर्व सांसद इज्यराज सिंह और भाजपा विधायक कल्पना देवी के निवास पर जाएंगी जहां कोटा के पूर्व महाराव बृजराज सिंह के देहांत पर शोक संवेदनाएं प्रकट करेंगी.

Last Updated : Mar 9, 2022, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details