राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE Advanced-2020 Result: कोटा के वैभव राज ने हासिल किया 3rd रैंक, बोले- स्टार्टअप खोलना सपना - वैभव राज आया थर्ड रैंक

जेईई एडवांस की रिजल्ट जारी हो गया है. कोटा ने एक बार फिर इस रिजल्ट में अपनी जगह बनाई है. कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे वैभव राज ने जेईई एडवांस में तीसरी रैंक हासिल की है.

जेईई एडवांस रिजल्ट, JEE Advanced Results
वैभव राज ने हासिल किया थर्ड रैंक

By

Published : Oct 5, 2020, 12:45 PM IST

कोटा. जेईई एडवांस के रिजल्ट में एक बार फिर कोटा सिरमोर बनकर सामने आया है. कोटा से बड़ी संख्या में तैयारी कर रहे हैं स्टूडेंट का सिलेक्शन जेईई एडवांस में हुआ है. ईटीवी भारत ने तीसरी रैंक लाने वाले वैभव राज से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान ने जिस तरह से तैयारी कराई, सभी बुक्स को फॉलो किया, नोट्स का रिवीजन किया और सभी मॉक टेस्ट दिए. जिससे हमें पता चला कि कहां पर हम गलतियां कर रहे हैं.

वैभव राज ने हासिल किया थर्ड रैंक

मैंने लगातार पढ़ाई भी की. दिमाग को डाइवर्ट नहीं होने दिया. फोकस होकर फुल स्ट्रेन्थ से पढ़ाई करने से ही सफलता मिली है. उन्होंने अपना आगे का लक्ष्य बताते हुए कहा कि इसके आगे आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता हूं. उसके बाद मेरा लक्ष्य यह है कि स्टार्टअप खोलना है. साथ ही इन्नोवेटिव रिसर्च ही करना है. कोविड-19 के एरा में सामने आई दिक्कतों को कैसे पार किया के सवाल पर वैभव राज ने कहा कि कोचिंग संस्थान ने इंश्योर कर दिया था कि मार्च-अप्रैल तक उनका पूरा सिलेबस खत्म हो जाएगा.

पढ़ेंःJEE Advanced-2020 Result: कोटा के दो होनहार टॉप 10 में शामिल

साथ रिविजन भी करा दिया जाएगा. उसके बाद मोटिवेट किया. हमें डाउन फील नहीं करने दिया, लगातार हमें मॉक टेस्ट करवाते रहे. उसी मोटिवेशन से हम आगे बढ़े हैं. वैभव राज बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं. साथ ही उनके पिता सुनील कुमार राय मुरादनगर गाजियाबाद में डिफेंस में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. उनकी मां सुधा राय हाउसवाइफ है और बीते 4 सालों से कोटा ही उनके साथ रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवा रही थी.

पिता सुनील कुमार राय का कहना है कि कोटा के कोचिंग संस्थान ने काफी सपोर्ट किया. बच्चों के दिन या रात कोई भी डाउट हो, उसे तुरंत क्लियर किया जाता था. कोटा के कोचिंग का जो केयरिंग एटीट्यूट है. उसके कारण ही सक्सेज मिला है. उनकी मां सुधा का कहना है कि हमेशा टाइम पर पढ़ाई करता था और रिवीजन हमेशा करता रहता था.

पढ़ेंःExclusive : राजस्थान विश्वविद्यालय के ऑनलाइन क्लास पोर्टल का लिंक सिर्फ नाम का...

उन्होंने कहा कि कोविड-19 का जो 4 महीने का समय काफी कठिन था. इसमें बच्चे गेम और टीवी देखने की तरफ डायवर्ट हो गए थे. ऐसे में मुझे उसके पीछे 24 घंटे लगना पड़ा. थोड़ा उसका टाइम मैनेजमेंट बनाना पड़ा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय में तैयारी पूरी तरह से हो गई थी, लेकिन परीक्षाएं लगातार आगे बढ़ रही थी. उससे भी यह डिप्रेशन में चला गया था, लेकिन मैंने, उसके पिता और कोचिंग संस्थान की फैकल्टी ने उसे मोटिवेट किया और उसे कहा कि पढ़ाई करते रहो, 2 साल जो मेहनत है. वह बेकार नहीं चली जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details