कोटा. देश में कोविड-19 से बचाव के टीकाकरण ने 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा छू लिया है, लेकिन गड़बड़झाले के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला कोटा में भी सामने आया. जहां पर एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके वैक्सीनेशन के सेकंड डोज लगाने की बात सामने आ रही है.
हालांकि, इसका खुलासा तब हुआ, जब वैक्सीनेशन लगने का मैसेज उनके बेटे के मोबाइल पर गया और उन्होंने वैक्सीनेशन की ऑथराइज वेबसाइट कोविन पर जाकर सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर लिया. मामले के अनुसार गोपाल ठाकुर दादाबाड़ी विस्तार योजना निवासी थे. जिन्होंने अपनी पहली रोज 14 अप्रैल 2021 को लगवाई थी, जो कि दादाबाड़ी एरिया में ही स्थानीय स्तर पर कैंप आयोजित हुआ था, वहां लगी थी. इसके बाद जून महीने में उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें बीपी कम होने की शिकायत पर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहां पर 10 जून को मल्टी ऑर्गन फैलियर होने के चलते उनकी मौत हो गई. इस समय उनकी उम्र 73 साल थी. उनके कोविड-19 की दूसरी डोज नहीं लगी थी. इसके चलते आज अचानक उनके बेटे अविनाश ठाकुर के मोबाइल पर एक मैसेज आता है. जिनमें कोविड-19 से बचाव की कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज उनके पिता गोपाल ठाकुर के लगाने की जानकारी दी जाती है.