कोटा.नर्सिंग संस्थान नीट यूजी 2021 (NEET UG 2021) के स्कोर के आधार पर प्रवेश देने और नहीं देने के लिए स्वतंत्र हैं. इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने इसके लिए स्पष्टीकरण जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि संस्थान नीट यूजी 2021 के स्कोर के आधार पर प्रवेश दे सकते हैं या अपनी नीति के अनुसार प्रवेश दे सकते हैं.
जिप्मेर पुडुचेरी (JIPMER), आईएमएस बीएचयू (IMS BHU), गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, जीजीएसआईपीयू नई दिल्ली और दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध संस्थान सम्मिलित हैं. इन घोषित संस्थानों के अलावा अन्य संस्थान नीट यूजी 2021 के आधार पर बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश देने और नहीं देने के लिए स्वतंत्र हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल (Indian Nursing Council) को निजी नर्सिंग संस्थान और नर्सिंग परीक्षार्थियों की कई 'क्वेरीज' लिखित में भेजी गई. इन सभी क्वेरीज' पर स्पष्ट किया गया है. जिसमें बताया गया कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल से संबद्ध संस्थान बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों में प्रवेश (admission in Bsc nursing) के लिए नीट-यूजी का स्कोर उपयोग में ले सकते हैं लेकिन उनके लिए नीट यूजी स्कोर का उपयोग करना 'मैंडेटरी' नहीं है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में शिक्षक ग्रेड-3 के लिए बड़ी खबर, डार्क जोन में लगे शिक्षकों के भी होंगे तबादले
नीट यूजी के स्कोर के आधार पर ही प्रवेश देना नर्सिंग संस्थानों के लिए बाध्यता नहीं है. नर्सिंग संस्थान अपनी व्यवस्था के तहत नियमानुसार बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स) कोर्सेज में प्रवेश दे सकते हैं.