कोटा.स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को एमबीएस अस्पताल में अधिकारियों की बैठक लेकर जेके लोन और एमबीएस अस्पताल में आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता और सुविधाओं के लिए भवन विस्तार के बारे में चर्चा कर तकमीना बनाने के निर्देश दिए.
मंत्री धारीवाल ने एमबीएस और जेके लोन में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए... यूडीएच मंत्री ने जेके लोन अस्पताल में प्रस्तावित नए ओपीडी ब्लॉक, नीकू-पीकू वार्ड और वाहन पार्किंग स्थल के बारे में चर्चा कर स्मार्ट सिटी योजना में यूआईटी के अभियंताओं को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए. एमबीएस अस्पताल में स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित ओपीडी ब्लॉक के निर्माण और आवश्यक मरम्मत कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की.
पढ़ें- जयपुरः 6 नवगठित नगर निगमों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित, 24 फरवरी तक जुड़वा सकेंगे नाम
उन्होंने कहा कि अस्पताल में आवश्यक उपकरणों का अलग तकमीना बनाया जाए तथा भवन निर्माण के समय पर विस्तार और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार करें. बता दें कि जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के बाद भामाशाह लगातार सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं.
वहीं, रविवार को निजी कंपनी की ओर से जिला वितरक गिरिराज न्याति ने स्वायत्त शासन मंत्री को सहायता का पत्र सौंपा. साथ ही नवजात शिशुओं के लिए उपकरण के सेट प्रधान किए जाएंगे. जिनकी कीमत करीब चार लाख होगी. इसी प्रकार बिस्तर के 20 पलंग का सेट प्रधान किया जाएगा.