कोटा.केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान सोमवार को कोटा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. वह विशेष विमान से अहमदाबाद से कोटा पहुंचे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें गुजरात में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व परिवर्तन के बाद प्रचंड बहुमत लेकर आएगी. इसीलिए यह नेतृत्व परिवर्तन किया गया है. जिसमें गुजरात का लक्ष्य 182 विधानसभा सीटों पर ही जीत दर्ज करने का है.
पढ़ेंः14 महीने बाद राहुल गांधी ने की सचिन पायलट से बंद कमरे में मुलाकात, सियासी अटकलें हुईं तेज
पंजाब के मामले पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन देश में आज कांग्रेस को कहीं भी जनसमर्थन नहीं है. साथ ही जन विश्वास भी कांग्रेस के पास नहीं रहा है. कांग्रेस के पास न नेता है न नियत है. कांग्रेस सिकुड़ कर रह गया है.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर ही पाकिस्तान से सरपरस्ती के आरोपों पर मंत्री देवसिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश विरोधी प्रवृत्ति में रही है. जिस तरह से कांग्रेस ने 70 साल में देश की खराब हालत कर दी थी, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता नहीं संभालते तो देश की हालत इससे भी ज्यादा खराब हो जाती. मंत्री देव सिंह अखिल भारतीय गुजराती समाज के कार्यक्रम में भाग लेने आए है. जहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे.