राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत बंद के तहत कोटा में निकली किसानों की रैली, व्यापारियों से की दुकान बंद करने की अपील

कोटा में किसान संगठन कृषि कानून का विरोध करते हुए शहर में अलग-अलग एरिया से रैली निकाल रहे हैं. साथ ही व्यापारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे दुकानों को बंद रखे. चाय की थड़ी से लेकर छोटी नाश्ते की दुकान से लेकर लगभग सुबह खुलने वाले सभी प्रतिष्ठान भी बंद नजर आ रहे हैं.

कोटा में किसानों की रैली,  Farmers rally in Kota
भारत बंद के तहत किसानों की रैली

By

Published : Dec 8, 2020, 12:57 PM IST

कोटा.किसान आंदोलन को लेकर 8 दिसंबर यानी आज भारत बंद रखा गया है. इसको लेकर किसान संगठन पूरे शहर में अलग-अलग एरिया से रैली निकाल रहे हैं. साथ ही व्यापारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे दुकानों को बंद रखे. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हो रही है.

भारत बंद के तहत किसानों की रैली

वहीं, केंद्र की मोदी सरकार के तीनों कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि बंद के समर्थन में सुबह से ही मार्केट लगभग बंद है. चाय की थड़ी से लेकर छोटी नाश्ते की दुकान और लगभग सुबह खुलने वाले सभी प्रतिष्ठान भी बंद नजर आ रहे हैं.

पढ़ेंःराजस्थान और महाराष्ट्र में सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रही भाजपा : गहलोत

गलियों की दुकानों की बात की जाए तो इक्की दुक्की दुकान ही खुली है. किसान संगठनों का मांग है कि तीनों जो काले कानून है. उनको वापस लिया जाए, नहीं तो यह आंदोलन जारी रहेगा. इसमें मजदूर किसान और व्यापारी भी उनके साथ जुट रहे हैं. लगातार उनके सहयोग में आगे आ रहे हैं.

किसान यूनियनों के आग्रह पर घटोत्कछ चौराहे पर किसान एकत्रित हुए और यहां से रैली निकाल रहे हैं. इस रैली और भारत बंद को देखते हुए शहर में जगह जगह पर पुलिस जाप्ता बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन मॉनिटरिंग कर रहे हैं और वह जाप्ते के साथ पूरे शहर में पेट्रोलिंग पर निकले हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details