कोटा.शहर के झालावाड़ रोड पर बन रहे मिनी फ्लाईओवर में बुधवार को स्लैब निर्माण के दौरान हादसा हो गया और पूरी की पूरी स्लैब नीचे गिर गई. स्लैब निर्माण का काम कर रहे 18 से ज्यादा मजदूर भी इस दौरान मलबे में दब गए. हादसे की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
कोटा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा मौके पर यूआईटी और नगर निगम की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. साथ ही स्लैब को हटाकर उसके नीचे लगाए गए लोहे के पाइप में भी दबे हुए मजदूरों को देखा गया. हालांकि अधिकांश मजदूरों को वहां पर कार्य कर रहे दूसरे मजदूरों ने ही बाहर निकाल लिया. हादसे में करीब एक दर्जन मजदूर घायल हुए हैं. लेकिन गनीमत रही उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं. आनन-फानन में सभी मजदूरों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें:बारां जिला कलेक्टर का पीए 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्मिक विभाग ने कलेक्टर को किया APO
प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि वे ऊपर स्लिप को भरने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान नीचे सपोर्ट के लिए लगाए गए पाइप खिसकने लगे और पूरी की पूरी स्लैब भरभरा कर नीचे गिर गई. इस लेप को भरने के लिए जुटे हुए मजदूर भी उसके साथ ही नीचे गिर गए. हालांकि ऊंचाई ज्यादा नहीं होने और उनके ऊपर किसी भी तरह की मशीनरी और निर्माण सामग्री आकर नहीं गिरी. इस कारण किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया.
मजदूरों के ऊपर मशीनरी या फिर निर्माण सामग्री गिर जाती तो, कुछ लोगों की जान भी इसमें जा सकती थी. साथ ही इस संबंध में यूआईटी के अधिकारियों ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि जो मजदूर निर्माणाधीन साइट पर काम कर रहे थे. उन्होंने सुरक्षा के भी पर्याप्त उपकरण नहीं पहने हुए थे.