कोटा. प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में देर रात बड़ा परिवर्तन हुआ है. प्रदेश में 103 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले राज्य सरकार ने किए हैं. इनमें हाड़ौती के तीन जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं, जिनमें कोटा, बूंदी और झालावाड़ के कलेक्टर शामिल है. कोटा के कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा को खान विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव सचिव बनाया गया है. उनकी जगह स्थानीय निकाय निदेशक उज्जवल राठौड़ को कोटा जिले की कमान सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव
राठौड़ डीएलबी निदेशक रहते हुए भी कोटा में चल रहे स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग जयपुर से कर रहे थे. ऐसे में अब खुद कलेक्टर होने से यूआईटी चेयरमैन का चार्ज भी उन्हीं के पास होगा, जिससे इन कार्यों को सुगमता और समय से करवाने की जिम्मेदारी भी वे संभालेंगे. वहीं कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कोचिंग क्षेत्र के लिए काफी कार्य कोटा में किए हैं. उन्होंने कोचिंग छात्रों को मोटिवेट करने के लिए यूथ फेस्टिवल भी कोटा में आयोजित करवाया था.