राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सरकारी जमीन पर काट दी अवैध कॉलोनी, यूआईटी ने की कार्रवाई - uit

कोटा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से भूमाफियाओं ने कॉलोनी काट दी थी. जिस पर गुरुवार को युआईटी के अतिक्रमण दस्ते ने मौके पर पहुंच कर सरकारी जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराया. साथ ही वहां युआईटी ने नोटिस बोर्ड लगाए. युआईटी ने करीब 2 से पांच करोड़ रुपए की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरेंं,Occupation of government land
UIT ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर की कार्रवाई

By

Published : Dec 17, 2020, 11:34 PM IST

कोटा.सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध तरीके से कॉलोनी काटने के मामले में यूआईटी की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने वहां बनाई गई रोड और बाउंड्री वाल को हटाकर सरकारी जमीन का बोर्ड लगाया. यहां भूमाफियों की ओर से करीब 2 से 5 करोड़ की जमीन पर कब्जा किया हुआ था.

युआईटी के सचिव ने बताया कि कंफर्म चौराहे के पास नहर किनारे करीब एक किलोमीटर लंबी जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा करके अवैध कॉलोनी काट दी थी. इसमें भूखंड काटने के साथ-साथ रोड़ भी बना दी गई थी. इन भूखंडों को लोगों को बेचा जा रहा था. युआईटी प्रशासन को जब इसकी जानकारी लगी तो वहां पर कार्रवाई करते हुए बाउंड्री को तोड़ दिया गया और वहां पर बनाई गई रोड़ को जेसीबी मशीन से खुदवाया गया.

इसके साथ ही वहां पर सरकारी जमीन का नोटिस बोर्ड भी लगा दिया और साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि सरकारी जमीन में भूखंड नहीं खरीदे अन्यथा उनके पैसे तो बेकार जाएंगे ही और परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें-कोटा: सब्जी बेचकर घर लौट रहे किसान की नहर में गिरने से मौत...

युआईटी सचिव ने बताया कि शहर में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर भू माफियाओं की ओर से इसी प्रकार से कब्जा कर प्लाट काटने का सिलसिला चल रहा है जिसकी सूचना मिलते ही युआईटी प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि इस प्रकार सरकारी जमीन पर कब्जा करके प्लॉट काटने वाले भू माफियाओं के खिलाफ युआईटी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details